क्रिस जैरीको का जब नाम लिया जाता है तो लोगों के दिमाग में एक ऐसे स्टार की छवि आती है जो काफी सालों से WWE के लिए ईमानदार रहा है। वो इतने सालों में सभी प्रकार की स्टोरी में रहे हैं, पर उन्होने कभी भी शिकायत नहीं की। शायद इसी वजह से WWE में वो सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं, इस वक़्त वो मिड कार्ड स्टार्स जैसे सेमी ज़ेन, केविन ओवन्स, सिज़ेरो और कुछ दिनों पहले डीन एम्ब्रोज़ के साथ दिखे। उन्होने अपना काम बखूबी किया, और उनसे दुश्मनी के बाद डीन आज वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन हैं, जो काफी बड़ी बात है। अपने एक इंटरव्यू में जब जैरीको से पूछा गया की उनकी अभी की कहानी कब खत्म हो रही है। तो उन्होने कहा,"मुझे नहीं पता की ये कब तक चलने वाला है, इस बार ये उतना बड़ा भी हो सकता है जितना ये कभी नहीं हुआ, और कुछ भी हो सकता है, जिसके बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है।" अब देखते हैं की क्रिस कब तक मेन कहानी का हिस्सा बने रहते हैं, वैसे WWE फैंस नहीं चाहेंगे की क्रिस कभी भी स्क्रिन से गायब हों, क्योंकि उनके आने से स्टोरी में एक नयापन और कॉमेडी आ जाती है।