अगर हम पूछेंगे की इस बार स्मैकडाउन में सबसे अच्छा सेग्मेंट कौन सा रहा तो कुछ कहेंगे रोमन रेन्स vs एजे स्टाइल्स वाला सेग्मेंट, तो कुछ मी नज़र में क्रिस जैरीको और डीन एम्ब्रोज़ वाला सेग्मेंट बैस्ट होगा। काफी दिनों से WWE उसोस और क्लब की दुश्मनी लोगों को दिखा रहा है, और ज़्यादा लोगों को इस दुश्मनी में मज़ा नहीं आ रहा है। पर एजे स्टाइल्स के आने से ये फिउड देखने लायक लगती है। वहीं सबसे ज़्यादा व्युज़ के मामले में डीन एम्ब्रोज़ और क्रिस जैरीको सेग्मेंट ने सबको पीछे छोड़ दिया। कुल 807,285 लोगों ने इस सेग्मेंट को देखा। इस सेग्मेंट में एम्ब्रोज़ ने क्रिस को केज के अंदर ही काफी पीटा। देखने के मामले में ये दुश्मनी अभी सबसे ऊपर है। इससे पता चलता है की लोगों को एम्ब्रोज़ और जैरीको का पागलपन काफी पसंद आ रहा है। WWE भी इसको सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। वैसे लोग ये भी देखना चाहते हैं की इस नो रूल्स मैच में डीन जैरीको को कितना पीटते हैं। जैरीको ने हमेशा की तरह डीन को अच्छा पुश दिया है। जो आने वाले समय में एम्ब्रोज़ के लिए अच्छा साबित होगा।