इस बात से हर कोई वाकिफ है कि WWE के सबसे बड़े फेस जॉन सीना बहुत कम ही क्लीन मैच हारते हैं। क्लीन हार का मतलब बिना किसी बाहरी दखल और कोई भी चीटिंग के बिना। Givemysport में छपे आर्टिकल के अनुसार पिछले 10 सालों में सिर्फ 14 बार ही क्लीन तरह से हारे हैं। सिर्फ 13 सुपरस्टार ही सीनेशन के लीडर को क्लीन तरह से हरा पाए हैं और ट्रिपल एच इकलौते ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने सीना को दो बार क्लीन तरह से हराया है। जॉन सीना ने WWE में अपना डेब्यू 2002 में किया था, जहां उन्होंने कर्ट एंगल के ओपन चैलेंज का स्वीकार किया था। 15 साल के करियर में सीना 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बने हैं और वो इस लिस्ट में WWE हॉल ऑफ़ फेमर रिक फ्लेयर के साथ सयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। टॉप प्राइज के अलावा जॉन सीना यूएस चैंपियन, टैग टीम चैंपियन, मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट, रॉयल रम्बल कॉन्ट्रैक्ट और इसके अलावा कई स्लैमी अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में शिंस्के नाकामुरा ने जॉन सीना को हराकर जिंदर महल की WWE चैंपियनशिप के लिए वो नंबर 1 कंटेंडर बने और अब उनका सामना महल से WWE के अगले पीपीवी समरस्लैम में होगा। उस जीत के साथ के साथ IWGP हैवीवेट चैंपियन उन 13 सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए, जिन्होंने पिछले एक दशक में जॉन सीना को हराया है। जॉन सीना को क्लीन तरह से हराने वाले सुपरस्टार्स के नाम इस प्रकार है: शॉन माइकल्स (रॉ 2007) द ग्रेट खली (शनिवार रात मेन इवेंट 2007) ट्रिपल एच (नाइट ऑफ़ चैंपियंस 2008 और रॉ 2009) बतिस्ता (समरस्लैम 2008) बिग शो (2009) द रॉक (रैसलमेनिया 2012) डेनियल ब्रायन (समरस्लैम 2013) ब्रॉक लैसनर (समरस्लैम 2014) केविन ओवंस (एलिमिनेशन चैम्बर (2015) अल्बर्टो डैल रियो ( हैल इन ए सैल 2015) एजे स्टाइल्स (समरस्लैम 2016) डीन एम्ब्रोज (स्मैकडाउन 2016) शिन्स्के नाकामुरा (स्मैकडाउन 2017) जॉन सीना का मैच समरस्लैम में बैरन कॉर्बिन से हो सकता है और इस इवेंट के बाद वो रॉ का हिस्सा भी बन सकते हैं। इसके अलावा जॉन सीना को रॉ को नो मर्सी पीपीवी के लिए भी एडवर्टाइज किया गया है।