रॉ की विमेंस चैंपियनशिप को जब से एलेक्सा ब्लिस ने जीता है उसके बाद से रॉ विमेंस डिवीजन में खिताब के लिए हलचल तेज हो गई है। कुछ वक्त से साशा बैंक्स और बेली की अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही है लेकिन अब ये गहरी दोस्ती दुश्मनी में बदल जाएगी। दरअसल, रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने एलान किया है कि अगले हफ्ते रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच होगा। ALSO NEXT WEEK: @itsBayleyWWE battles @SashaBanksWWE with the right to face #RAW #WomensChampion @AlexaBliss_WWE up for grabs! pic.twitter.com/toceeP9YVD — WWE (@WWE) July 18, 2017 दरअसल, इस हफ्ते की रॉ में विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस और बेली का मैच हुआ। हालांकि इस मैच में पहले नाया जैक्स रिंग साइड पर खड़ी हो गई उसके बाद बेली की दोस्त साशा बैंक्स वहां पहुंच गई। बेली ने एलेक्ला ब्लिस को बेली टू बेली मारके मैच जीत लिया। जिसके बाद साशा बैंक्स और बेली जश्न मना रहे थे। अपनी जीत के बाद बेली ने बैकस्टेज कर्ट से चैंपियनशिप के लिए मैच मांगा तभी साशा बैंक्स भी अपने लिए टाइटल मैच की मांग करने लगी।दोनों की बहस को देखते हुए कर्ट ने नंबर वन कंटेंडर मैच का एलान किया। ये मैच बेली और साशा बैंक्स के बीच होगा। इसकी के साथ साफ किया कि जीतने वाले सुपरस्टार को समरस्लैम पीपीवी में रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ मैच दिया जाएगा। पेबैक पीपीवी में एलेक्सा ब्लिस ने बेली को हराकर रॉ का विमेंस टाइटल जीता था। जिसके बाद केंडो स्टिक मैच में बेली ने एलेक्सा को चैलेंज किया लेकिन जीत फिर से एलेक्सा की हुई। अब बेली हर दफा जीत के लिए प्रयास कर रही है लेकिन फतह हासिल नहीं कर पाती है। अब देखना होगा कि साशा बैंक्स और बेली के बीच किसकी जीत होती है और कौन समरस्लैम में रॉ विमेंस टाइटल के लिए एलेक्सा ब्लिस को चैलेंज करती हैं।