स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल टूर्नामेंट अब अंतिम चरण मे हैं। दोनों फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का अगले हफ्ते मैच होगा। NEXT WEEK: The finals of the #SDLive #TagTeamTournament take place as #TheNewDay battles #TheBar! @WWESheamus @WWECesaro @WWEBigE @XavierWoodsPhd @TrueKofi pic.twitter.com/OOzz6gw8nk — WWE (@WWE) August 1, 2018 WWE स्मैकडाउन जनरल मैनेेजर पेज ने हाल ही में इस बात का एलान किया था कि वो स्मैकडाउऩ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट का आयोजन करेंगे। जहां चार टीमें एक दूसरे का आमना सामना करेंगी। जो भी टीम इस टूर्नामेंट को जीतेगी वो समरस्लैम में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द बल्जिन ब्रदर्स को चुनौती देगी। पहले हफ्ते इस टूर्नामेंट के तहत न्यू डे का मुकाबला सैनिटी से हुआ। न्यू डे ने जीत हासिल कर अगले राउंड में जगह बनाई। वहीं इस हफ्ते द उसोज का मुकाबला द बार के साथ हुआ। ये मैच काफी शानदार रहा था। और अंत में द बार ने जीत हासिल की थी। अब अगले हफ्ते द बार और न्यू डे के बीच मुकाबला होगा। NOT THE FACE!!! @WWEUsos @WWECesaro #SDLive pic.twitter.com/hY5TrTZn1x — WWE (@WWE) August 1, 2018 NEXT WEEK. #SDLive #TheBar #TheNewDay pic.twitter.com/DEuCILS7yi — WWE (@WWE) August 1, 2018 द बल्जिन ब्रदर्स जब से चैंपियन बने है, उनका मुकाबला करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। लगातार उन्होंने अपनी टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की है। रैसलमेनिया 34 में द उसोज को हराकर उन्होंने ये टैग टीम टाइटल अपने नाम किया था। और तब से उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा है। केन और डेनियल ब्रायन को भी उन्होंने एक्सट्रीम रूल्स में हरा दिया था। समरस्लैम का आयोजन 19 अगस्त को होगा। समरस्लैम के मैच कार्ड में पहले से बहुत अच्छे मैच शामिल हो चुके है। अब ये देखने वाली बात होगी कि बल्जिन ब्रदर्स के साथ समरस्लैम में कौन फाइट करेगा। अगले हफ्ते न्यू डे और द बार के बीच अंतिम मैच इस टूर्नामेंट का होगा।