#4 काइल ओ'राइली अपने करियर में पहली बार NXT चैंपियन बन सकते हैं
काइल ओ'राइली के लिए साल 2020 काफी शानदार रहा था। साल 2020 में वो सिंगल्स स्टार्स के रूप में फैंस के सामने आये थे । NXT TakeOver 31 में उनके और फिन के बीच हुए मैच को फैंस ने ख़ासा पसंद किया था। हालांकि इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा थाा
लेकिन उन्होंने इस मैच में साबित कर दिया था कि वो अब मेन इवेंट स्टार बनने के लिए तैयार है।ऐसे में वो न्यू इयर ईविल में फिन को हराकर पहली बार NXT चैंपियन बन सकते हैं। NXT चैंपियन बनने के बाद उनके पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका मिलेगा।
Edited by मयंक मेहता