#3 पीट डन मैच के दौरान फिन बैलर और काइल ओ'राइली पर हमला कर सकते हैं
NXT न्यू इयर ईविल पर सभी की निगाह फिन बैलर और काइल ओ'राइली के बीच होने वाले चैंपियनशिप मैच पर टिक गई हैं। फैंस को उम्मीद है कि उन्हें 2021 का सबसे यादगार मैच देखने को भी मिल सकता है। हालांकि इस मैच में डन भी बड़ा रोल प्ले कर सकते है। वो पिछले कुछ समय से NXT चैंपियनशिप फिउड में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो अभी तक टाइटल पिक्चर में नहीं आ पाये हैं।
ऐसे में अब वो गुस्से में फिन बैलर और काइल ओ'राइली पर हमला कर सकते हैं। उनके इस हमले की वजह से इस मैच का कोई भी रिजल्ट नहीं निकलेगा और भविष्य में WWE एक ट्रिपल थ्रेट मैच बुक कर सकता है। जिसमें ये तीनों स्टार्स NXT चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।
Edited by मयंक मेहता