एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते दो टाइटल मैच देखने को मिले एक पायटॉन रॉइस ने असुका को विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज किया जबकि बॉनी गारगानो और टोमैसो ने टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रीमैच मांगा। वहीं बॉबी रुड के लिए कुछ एलान किया गया।
पैट्रिक क्लार्क Vs सीन मालूटा
इस दोनों सुपरस्टार के साथ रात का आगाज हुआ। हालांकि ये मैच काफी रोमांचक रहा। क्लार्क ने कई बार अपरकट मारा साथ ही कई किक्स भी। क्लार्क के मूव्स का मालूटा के पास कोई जवाब नहीं था। काफी बार मालूटा ने वापसी की कोशिश की लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। वहीं क्लार्क ने अपनी ताकत दिखाते हुए फ्लॉलैस सुपलेक्स मारा। लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी मालूटा इस मैच को नहीं जीत पाए।
पायटॉन रॉइस ने पिछले हफ्ते ट्रिपल थ्रैट मैच जीता था जिसके बाद उन्होंने असुका को NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। असुका ने 333 दिनों तक अपने टाइटल को कायम रखा। फैंस ने इस मैच में असुका को लेकर काफी बार चैंट किया। इस मैच की शुरुआत काफी शानदार हुई दोनों ही सुपरस्टार एक दूसरे पर भारी दिखी। इस मुकाबले में दोनों ने अपने सिगनेचर मूव्य दिखाए। हालांकि पायटॉन ने जीत के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन चैंपियन असुका ने अपने खिताब को बरकरार रखा। मैच के बाद बिली के रिंग में आ गई जिसके बाद उन्होंने असुका को पहले शॉल्डर मारा उसके बाद टर्नबक्ल दिया। जिसके बाद एंबर मून का म्यूजित बजा और वो रिंग में पहुंच गई और पूरे रिंग को खाली कर दिया। अब NXT TakeOver में असुका का सामना एंबर मून के खिलाफ होगा।
पिछले हफ्ते बॉबी रुडे और कैसियस ओह्नो के सैगमेंट को देखते हुए, विलियम रिगल ने एलान किया कि रुड और ओह्नो के बीच दो हफ्तों में NXT चैंपियनशिप मैच होगा।
ऑर्थर ऑफ पैन Vs #DIY ( NXT टैग टीम चैंपियन )