एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते दो टाइटल मैच देखने को मिले एक पायटॉन रॉइस ने असुका को विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज किया जबकि बॉनी गारगानो और टोमैसो ने टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रीमैच मांगा। वहीं बॉबी रुड के लिए कुछ एलान किया गया। पैट्रिक क्लार्क Vs सीन मालूटा इस दोनों सुपरस्टार के साथ रात का आगाज हुआ। हालांकि ये मैच काफी रोमांचक रहा। क्लार्क ने कई बार अपरकट मारा साथ ही कई किक्स भी। क्लार्क के मूव्स का मालूटा के पास कोई जवाब नहीं था। काफी बार मालूटा ने वापसी की कोशिश की लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। वहीं क्लार्क ने अपनी ताकत दिखाते हुए फ्लॉलैस सुपलेक्स मारा। लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी मालूटा इस मैच को नहीं जीत पाए। पैट्रिक क्लार्क ने मैच को जीता।