WWE NXT रिजल्ट्स: 12 अप्रैल 2017

Ankit
003_NXT_04052017_1212--033f1a54d1803047da68bb72e04ee1f3

एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में कुल 4 मैच देखने को मिले लेकिन चोरों मैचों ने फैंस पर जबरदस्त प्रकोप छोड़ा। वहीं शिंस्के नाकामुरा का फेयरवेल भी देखने को मिला। जबकि टाय डिलिंजर और एरिक यंग का अगले हफ्ते के लिए स्टील केड मैच को तय किया गया। नाकामुरा ने NXT के रिंग में कदम रखा और उन पलों को याद किया जिसके लिए वो जाने थे।

Ad

एलिस्टर ब्लैक ने कॉरी हॉलिस को मात दी

अगले हफ्ते होगा टाय डिजिंलर और एरिक यंग का स्टील केज मैच

20170412_Tye--df377ccabc20b4cdf7387e58627129e0

हाल ही में डिलिंजर मे WWE के रोस्टर में एंट्री की थी और जीत भी दर्ज की। अब टाय का अगला निशाना एरिक यंग है जिनके खिलाफ उनका मैच अगले हफ्ते स्टील केज में होगा।

#DIY ने डायलन मिले और माइकल ब्लास को हराया

youtube-cover
Ad

NXT टैग टीम चैंपियंस #DIY ने पहले NXT TakeOver में जीत दर्ज की उसके बाद भी अपनी जीत की लय को बरकरा रखा। इस हफ्ते NXT में टैग टीम चैंपियन का सामना डायलन मिले और माइकल ब्लास के खिलाफ हुआ जिसमें आसानी से इन्होंने जीत हासिल की।

रुबी रिओट ने किमबर्ली फ्रैंकले को मात दी।

015_NXT_04052017_1407--4024d20ed7747f0e23c72b91fa6aabb5

इस हफ्ते NXT के विमेंस डिवीजन में रुबी और किमबर्ली का सामना हुआ, हालांकि इस मैच को फैंस ने काफी पंसद किया। जबकि रुबी ने आखिरी पलों में किमबर्ली पर जीत दर्ज की।

ड्रयू मैक्लिनटायर ने ओनी लॉर्कन को हराया

youtube-cover

शिंस्के नाकामुरा का NXT में आखिरी दिन

youtube-cover
Ad

NXT के पूर्व चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने WWE के मेन रोस्टर में जाने के बाद पहली बार NXT में एंट्री की। ये एंट्री उनकी आखिरी एंट्री थी क्योंकि अब वो स्मैकडाउन का हिस्सा हो चुके है। NXT में जब नाकामुरा ने कदम रखा तो फैंस ने भी नाकामुरा चैंट किया। नाकामुरा ने कहा कि- " एक साल पहले मैंने NXT में कदम रखा, मेरे पास अनुभव भी था, मैं जापान में चैंपियन भी रहा लेकिन मैंने अपने आप को बदला और यहां बडे़ दिग्गजों से सामना किया। जिसके बाद मैंने NXT को अपना घर माना। मैं यहां पर अपने साथी सुपरस्टार्स , कोच और आप सभी से प्यार करता हूं। "#thankyounakamura

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications