एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में कुल 3 मैच देखने को मिले लेकिन तीनों मैचों ने फैंस पर जबरदस्त प्रकोप छोड़ा। जबकि टाय डिलिंजर और एरिक यंग के बीच इस हफ्ते स्टील केज मैच देखने को मिला। इसके अलावा NXT चैम्पियन बॉबी रू़ड और हिडियो इतामी के बीच फेस अ़ॉफ देखने को मिला।
हिडियो इतामी ने बॉबी रू़ड को नॉक आउट किया
अक्टूबर में चोट लगने के बाद एक्शन से दूर रहने के बाद हिडियो इतामी ने NXT में इस हफ्ते वापसी की और NXT चैम्पियन बॉबी रूड को एक कड़ा संदेश दिया और उन्हें 'गो टू स्लीप' देकर नॉक आउट कया।
एंड्रेड एल्मस Vs डैनी बुर्च
यहां बात हो रही थी कि एंड्रेड एल्मस के लिए उनकी निजी लाइफ की वजह से उनके प्रदर्शन में फर्क आ रहा है, लेकिन डैनी बुर्च के खिलाफ उनके मैच को देखते हुए ऐसा नहीं लगा। उन्होंने ज़्यादातर मैच में अपनी पकड़ दिखाई और अंत में हेमरलॉक डीडीटी देकर मैच अपने नाम किया। एंड्रेड एल्मस ने डैनी बुर्च को हराया
आलिया और लिव मॉर्गन Vs पेटन रॉयस और बिली के
आलिया और लिव मॉर्गन ने पिछले हफ्ते WWE परफ़ोर्मेंस सेंटर में हुई तकरार का बदला लिया और इस हफ्ते हर संभव कोशिश करकर पेटन रॉयस और बेली के को मात दी। मैच को इस तरह हारने के बाद इन दोनों का गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता था।
टाय डिलिंजर Vs एरिक यंग (स्टील केज मैच)
टाय डिलिंजर ने NXT में अपने आखिरी मैच में पूरी जान लगा दी। टाय डिलिंजर और एरिक यंग के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला। हालांकि मैच के दौरान एरिक यंग की मदद करने के लिए (किलियन डेन, एलेक्जेंडर वोल्फ और निकी क्रॉस) टीम सैनेटी बाहर आए, लेकिन उसी वक्त चीजों को ओड़ करने के लिए रोड्रिक स्ट्रॉंग, कैसियस ओहोनो और रूबी रायट भी बाहर आ गए। अंत में डिलिंजर ने रिंग से बाहर निकलकर मैच अपने नाम किया और साथ ही में उन्होंने टीम सैनेटी को केज के अंदर बंद भी कर दिया। मैच के बाद रोड्रिक स्ट्रॉंग और कैसियस ओहोनो ने टाय डिलिंगर को कंधे पर बिठाया और उन्होंने NXT यूनिवर्स को शुक्रिया अदा किया। टाय डिलिंगर ने एरिक यंग को हराया