टाय डिलिंजर Vs एरिक यंग (स्टील केज मैच)
टाय डिलिंजर ने NXT में अपने आखिरी मैच में पूरी जान लगा दी। टाय डिलिंजर और एरिक यंग के बीच एक अच्छा मैच देखने को मिला। हालांकि मैच के दौरान एरिक यंग की मदद करने के लिए (किलियन डेन, एलेक्जेंडर वोल्फ और निकी क्रॉस) टीम सैनेटी बाहर आए, लेकिन उसी वक्त चीजों को ओड़ करने के लिए रोड्रिक स्ट्रॉंग, कैसियस ओहोनो और रूबी रायट भी बाहर आ गए। अंत में डिलिंजर ने रिंग से बाहर निकलकर मैच अपने नाम किया और साथ ही में उन्होंने टीम सैनेटी को केज के अंदर बंद भी कर दिया। मैच के बाद रोड्रिक स्ट्रॉंग और कैसियस ओहोनो ने टाय डिलिंगर को कंधे पर बिठाया और उन्होंने NXT यूनिवर्स को शुक्रिया अदा किया। टाय डिलिंगर ने एरिक यंग को हराया
Edited by Staff Editor