एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में सिर्फ 4 मैच देखने को मिले सभी मैचों को क्राउड का अच्छा सपोर्ट मिला। इस हफ्ते बॉबी फिश ने NXT में हिडियो इटामी और कैसियस ओहनो के दोस्ती का अंत हुआ और एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। NXT टैग टीम चैंपियन का दबदबा जारी रहा और एंबर मून ने NXT विमेंस चैंपियन असूका को जवाब दिया, तो ड्रू मैकइंटायर ने भी क्राउड को संबोधित किया। अाइए नजर डालिए NXT के रिजल्ट्स पर:
# एंबर मून ने ली टापा को हराया
NXT टैग टीम चैंपियन औथर्स ऑफ पेन और डेविड रैमोस-टिमोथी बंपर्स के मैच का नतीजा नहीं निकल पाया
द वैस्वेटीन ड्रीम ने सेजर बोनोनी को हराया
ड्रू मैकइंटायर ने NXT यूनिवर्स को संबोधित किया
कैसियस ओहनो ने हिडियो इटामी को डिसक्वालिफिकेशन से हराया
हिडियो इटामी और कैसियस ओहनो की दोस्ती से पूरा यूनिवर्स वाकिफ है, लेकिन पिछले कुछ समय से इन दोनों के बीच मतभेद देखने को मिली है औऱ आज इन दोनों के बीच एक ड्रीम मैच देखने को मिला। हालांकि इस मैच के अंत में हिडियो को डिसक्वालिफाय कर दिया गया।
Edited by Staff Editor