WWE NXT के सभी सुपरस्टार्स ने खुद को साबित कर दिया हैं। इस बार NXT का शो फुल रहा। इस एपिसोड को फैंस काफी अच्छा सपोर्ट मिला। इस एपिसोड में कुल एक मैच हुए जबकि कुछ बड़े एलान हुए। वहीं साल 2017 के अवॉर्ड्स के लिए वोटिंग की घोषणा हो गई। वहीं एंबर मून ने चैंपियन बनने के बाद अपने सफर के बारे में बताया । इसके अलावा सुपरस्टार जॉनी गैरगैनो बताया कि साल 2018 उनके करियर के लिए काफी अच्छा हो सकता है। जबकि WWE के दिग्गज शॉन माइकल्स ने बड़े मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाई। चलिए नजर डालते NXT के मैचों के रिजल्ट्स पर-
ड्रू मैकइंटायर Vs एडम कोल
मैकइंटायर और कोल के बीच शानदार मैच हुआ। एक वक्त लग रहा था कि कोल जीत जाएंगे लेकिन मैकइंटायर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। ड्रू ने कोल को DDT मारी वहीं स्पेशल गेस्ट रेफरी शॉन माइकल्स ने अपनी सुपरकिक मारके इस जीत में अहम भूमिका निभाई। आपको बता दे कि पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल के दोस्त है ड्रू मैकइंटायर।
NXT चैंपियन एंड्रे एल्मस का हुआ सैगमेंट
इस सैगमेंट में NXT चैंपियन ने अपने विरोधी जॉनी गैरगैनो की चुनौती को काफी गंभीरता से लिया है। 27 जनवरी को होने वाली NXT TakeOver में इन दोनों की बीच खिताबी मुकाबला होगा।
साल 2018 बेस्ट हो सकता है
जॉनी गैरगैनो का पिछला साल काफी उतारचढ़ाव वाला रहा। पहले उन्होंने NXT की चैंपियनशिप को अपने बेस्ट फ्रैंड टोम्मोसो सिंपा के साथ जीता। जिसके बाद उन्हें अपने इस टाइटल को गंवना पड़ा। अब जॉनी को यकीन है कि साल 2018 काफी शानदार होगा क्योंकि 27 जनवरी को उन्हें NXT चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ना है।
एंबर मून का सैगमैंट
NXT की विमेंस चैंपियन एंबर मून ने अभी तक के अपने करियर के बारे में बताया । इससे पहले असुका ने इस खिताब को जीता था। लेकिन अपने सैगमेंट में मून ने अपने शुरुआती दिनों के बारे में भी काफी कुछ बोला।