WWE NXT रिजल्ट्स: 26 अप्रैल 2017

wwe cover image

एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में कुल 4 मैच देखने को मिले लेकिन चारों मैचों ने फैंस पर जबरदस्त प्रकोप छोड़ा। इस हफ्ते का मेन इवेंट हुआ यूके चैम्पियन टायलर बेट और जैक गैलेहर के बीच। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर का मैच हुआ एंड्रेड एलमस के साथ।

Ad

ड्रू मैकइंटायर Vs एंड्रेड एलमस

20170425_nxt_almasmcintyre--3e0bac655b8944116de55437bba06a0d

ड्रू मैकइंटायर NXT में आने के साथ ही अपनी छाप छोड़ रहे हैं और उन्होंने अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए इस हफ्ते एंड्रेड एलमस को हराया। एंड्रेड ने उन्हें कड़ी टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन मैकइंटायर के बिग बूट के सामने एलमस चित हो गए।

ड्रू मैकइंटायर ने एंड्रेड एलमस को हराया

एलिस्टर ब्लैक Vs कोना रीव्स

014_NXT_04052017_4106--a25acaf0b320e486c573b4feee6df08d

कोना रीव्स ने शुरुआत में एलिस्टर ब्लैक के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन ब्लैक को नीचे रखने के लिए वो नाकाफी था। ब्लैक ने उसके बाद रीव्स को लगातार कुछ किक्स मारी, उसके बाद उनके जबड़े पर राउंडहाउस किक मारते हुए मैच अपने नाम किया।

एलिस्टर ब्लैक ने कोना रीव्स को हराया

निकी क्रॉस Vs बॉबी रायट

20170425_nxt_nikkiruby--6efec47192516c2ecd05329630941e38

समय के क्रॉस और रायट के बीच नफरत भी बढ़ती जा रही हैं। जहां इस हफ्ते इन दोनों के बीच मैच होना था, लेकिन क्रॉस ने पहले रैंप पर ही बॉबी रायट के ऊपर हमला कर दिया और यह दोनों ऐसे ही लड़ी रही। इन दोनों को अलग करने के लिए रेफरी और NXT ऑफिशियल्स को आना पड़ा।

निकी क्रॉस और बॉबी रायट का मैच शुरू ही नहीं हो पाया

टायलर बेट Vs जैक गैलेहर

20170425_nxt_brategallagher--75a8d6374f125867a9ec0824533a2b30

यह दोनों ब्रिटिश सुपरस्टार पहली बार NXT में भिड़ते हुए नज़र आए और इन दोनों ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। यह एक अच्छा मैच था और दोनों सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन भी किया, लेकिन अंत में बेट ने टायलर ड्राइव 97 देकर मैच अपने नाम किया

टायलर बेट ने जैक गैलेहर को हराया

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications