एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में सिर्फ 5 मैच देखने को मिले सभी मैचों को क्राउड का अच्छा सपोर्ट मिला NXT टैग टीम चैंपियन का दबदबा जारी रहा और एंबर मून और NXT विमेंस चैंपियन असूका के बीच झड़प भी देखने को मिली। एलिएस्टर ब्लैक ने केली ओरैली को हराया। इस मैच में इटामी ने दखलअंदाजी दी। अाइए नजर डालिए NXT के रिजल्ट्स पर:
#जॉनी गर्गानो ने रॉल मैंडाजो को दी मात
#एंबर मून और असूका के बीच हुई झड़प
#राड्रिक स्ट्रांग ने बॉबी रूड को पीटा
#सोन्या डेविल ने जेना वेन बिमेल को हराया
#एलिएस्टर ब्लैक ने केली ओरैली को हराया
Edited by Staff Editor