WWE NXT के सभी सुपरस्टार्स ने इस बार खुद को साबित कर दिया हैं। इस बार NXT का शो फुल रहा। इस एपिसोड को फैंस काफी अच्छा सपोर्ट मिला। इस एपिसोड में कुल तीन मैच हुए जबकि कुछ बड़े एलान हुए। जबकि NXT विमेन चैंपियनशिप मैच के लिए हुए मैच ने खूब वाहवाही लूटी। चलिए नजर डालते है NXT में हुए सभी मैचों क परिणामों पर। स्ट्रीट प्रोफिट्स ने क्रिस स्टार और रिले एपेक्स को हराया