रॉयल रंबल पीपीवी से एक दिन पहले होने वाले NXT टेकओवर : फिलेडेल्फिया से पहले यह NXT का आखिरी एपिसोड था और इसमें पीपीवी के लिए जबरदस्त बुकिंग देखने को मिली। WWE NXT के सभी सुपरस्टार्स ने खुद को साबित कर दिया है। इस बार NXT का शो फुल रहा। इस एपिसोड को फैंस काफी अच्छा सपोर्ट मिला। इस एपिसोड में कुल एक तीन मैच हुए जबकि कुछ बड़े एलान हुए।
चलिए नजर डालते NXT के मैचों के रिजल्ट्स पर-
नो वे जोस vs सेजर बेनोनी
NXT के इस एपिसोड में हुए पहले मैच में नो वे जोस और सेजर बेनोनी के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला। इस मैच में क्राउड पूरी तरह से नो वे जोस के साथ थे औऱ अंत में जोस ने पोप अप पंच देकर इस मैच को अपने नाम किया।
बिएंका बिलेर vs लतोया एल्सप
बिएंका बिलेर ने एकतरफा मैच में लतोया एल्सप को हराया। मैच के अंतिम समय में बिलेर ने कई तरह से पावरबॉम्ब दिए और उसके बाद उनके ऊपर रहम दिखाते हुए इस मैच को अपने नाम किया।
जॉनी गैरगैनो vs वैल्वेटिन ड्रीम (NXT चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच)
NXT टेकओवर: फिलेडेल्फिया में एंड्रेड 'सिएन' अल्मास NXT चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं और उनके प्रतिद्वंदी को चुनने के लिए एक शानदार मैच देखने को मिला। जॉनी गैरगैनो ने बेहद एक्शऩ पैक मैच में वैल्वेटिन ड्रीम को मात दी। मैच के बाद जॉनी ने अल्मास को भी डीडीटी देकर चैंपियनशिप के साथ पोज दिया।