एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में कुल 3 मैच देखने को मिले लेकिन तीनों मैचों ने फैंस पर जबरदस्त प्रकोप छोड़ा। इस हफ्ते के मेन इवेंट में NXT चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए हिडियो इटामी और रोड्रिक स्ट्रॉंग के बीच मैच हुआ।
# एलिस्टर ब्लैक Vs सीज़र बोनोनी
एलिस्टर ब्लैक ने NXT में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और इस बार उनका शिकार बने WWE परफ़ोर्मेंस सेंटर के सीज़र बोनोनी। ब्लैक ने एकतरफा रहे मुक़ाबले में अपनी स्ट्रेंथ और फुर्ती का जबरदस्त नमूना पेश किया और अंत में आसानी से यह मैच अपने नाम किया।
# DIY Vs टिनो सब्बतेली और रिद्दिक मौस
पिछले हफ्ते मशीनरी के NXT टैग टीम चैम्पियन को बुलाने के बाद इस हफ्ते DIY ने ओथर्स ऑफ पेन को बुलाया और चैंपियनशिप के लिए मैच मांगा, लेकिन तभी बाहर आए रिद्दिक मौस और वो भी टाइटल के लिए मैच की मांग करने लगे।
इसके बाद इन दोनों के बीच टैग टीम मैच हुआ, जिसमें DIY ने कड़ी मशक्कत के बाद मैच अपने नाम किया। मैच के बाद NXT के जनरल मैनेजर ने इस बात का ऐलान किया कि NXT टेकओवर शिकागो में ओथर्स ऑफ पेन का सामना लैडर्स मैच में DIY से होगा।
DIY ने टिनो सब्बतेली और रिद्दिक मौस
हिडियो इटामी Vs रोड्रिक स्ट्रॉंग (NXT चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच)
NXT चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच में हिडियो इटामी और रोड्रिक स्ट्रॉंग के बीच एक शानदार मैच देखने कि मिला। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच कडा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन अंत में 20 मिनट चले इस मुक़ाबले में हिडियो इटामी ने जीटीएस देकर जीत हासिल की।