# DIY Vs टिनो सब्बतेली और रिद्दिक मौस
Ad
पिछले हफ्ते मशीनरी के NXT टैग टीम चैम्पियन को बुलाने के बाद इस हफ्ते DIY ने ओथर्स ऑफ पेन को बुलाया और चैंपियनशिप के लिए मैच मांगा, लेकिन तभी बाहर आए रिद्दिक मौस और वो भी टाइटल के लिए मैच की मांग करने लगे।
Ad
इसके बाद इन दोनों के बीच टैग टीम मैच हुआ, जिसमें DIY ने कड़ी मशक्कत के बाद मैच अपने नाम किया। मैच के बाद NXT के जनरल मैनेजर ने इस बात का ऐलान किया कि NXT टेकओवर शिकागो में ओथर्स ऑफ पेन का सामना लैडर्स मैच में DIY से होगा।
DIY ने टिनो सब्बतेली और रिद्दिक मौस
Edited by Staff Editor