एक और शानदार एपिसोड NXT का देखने को मिला। इस हफ्ते के एपिसोड में कुल 3 मैच देखने को मिले लेकिन तीनों मैचों ने फैंस पर जबरदस्त प्रकोप छोड़ा। इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर का कहर देखने को मिला और उन्होंने वैस्ले ब्लेक को तरह नहस कर दिया । NXT के सभी मैचों के नतीजे-
एलिस्टर ब्लैक vs कर्ट हॉकिंस
रॉ सुपरस्टार कर्ट हॉकिंस NXT में अपनी किस्मत आज़माने आए और वो इस बार उनके सामने थे एलिस्टर ब्लैक। हालांकि हॉकिंस की किस्मत यहाँ भी नहीं बदली और ब्लैक के खिलाफ़ उनकी एक ना चली। ब्लैक ने आसान मुक़ाबले में हॉकिंस को हराया।
एलिस्टर ब्लैक ने कर्ट हॉकिंस को हराया
वैल्विटी ड्रीम vs रॉबर्ट एंथनी
कई हफ्तों के इंतज़ार बाद आकीरकर वैल्विटी ड्रीम ने NXT में डैब्यू किया, लेकिन उनके डैब्यू से रॉबर्ट एंथनी का फ्लो जरूर बिगड़ गया। अंत में ड्रीम ने एकतरफा मैच में डोमिनेट करते हुए रॉबर्ट को बड़ी आसानी से हरा दिया और NXT में अपने करियर का शानदार आगाज किया।
वैल्विटी ड्रीम ने रॉबर्ट एंथनी को हराया
ड्रू मैकइंटायर vs वैस्ले ब्लेक
पूर्व NXT चैम्पियन वैस्ले ब्लेक ने ड्रू मैकइंटायर पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन ड्रू मानों हर वार के लिए पहले से ही तैयार थे और उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए हर वार का पूरा प्रतिकार किया। मैच के अंतिम क्षणों में यकाजूना किक देकर अपना अविजित रिकॉर्ड को कायम रखा और मैच अपने नाम किया।