WWE NXT के सभी सुपरस्टार्स ने इस बार खुद को साबित कर दिया हैं। इस बार NXT का शो फुल रहा। इस एपिसोड को काफी अच्छा सपोर्ट मिला। इस एपिसोड में कुल दो मैच हुए जबकि कुछ बड़ी घोषणा भी हुई। रूबी रायट और सोन्या डेविल ने स्मैकडाउन और रॉ में डेब्यू करने से पहले यहां एक शानदार फाइट लड़ी। चलिए नजर डालते है NXT में हुए सभी मैचों क परिणामों पर- #रूबी रायट ने सोन्या डेविल को हराया