WWE NXT के एपिसोड में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। इस बार सबसे ज्यादा चर्चित मैच विमेंस चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइ मुकाबला रहा। कासिस ओह्नों का मैच देखने को मिला। जबकि सैनटी और अनडिस्प्यूटेड एरा का घमासान मैच हुए। इस एपिसोड को काफी अच्छा सपोर्ट मिला। इस एपिसोड में कुल 4 मैच हुए देखने को मिले। चलिए नजर डालते है NXT में हुए सभी मैचों क परिणामों पर-
एंबर मूल ने रुबी रॉइट और सोनया डेविली को हराकर NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच में क्वालिफाइ किया।
एलिस्टर ब्लैक ने रॉल मैनडोजा को मात दी
कैसिस ओह्नो ने सिजर बोनोनी को हराया।
सैनिटी और अनडिस्प्यूटेड एरा का मैच हुआ लेकिन मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला।
Edited by Staff Editor