WWE NXT के बड़े सुपरस्टार्स ने जैसे ही मेन रोस्टर में कदम रखा है, वैसे ही बाकी सुपरस्टार्स ने खुद को साबित कर दिया है। इस बार NXT का शो फुल सेल यूनिवर्सिटी में हुआ। इस एपिसोड को काफी अच्छा सपोर्ट मिला। इस एपिसोड में कुल तीन मैच हुए जबकि कुछ बड़ी घोषणा भी हुई। चलिए नजर डालते है NXT में हुए सभी मैचों क परिणामों पर-
रुबी रॉइयट और निकी क्रॉस ने पायटॉन रॉयस और बैली के को मात दी।
रुबी रॉइयट और निकी क्रॉस ने दूसरी बार पायटॉन रॉयस और बैली को मात दी है।इस जीत के साथ इन स्कोर 2-0 हो गया है।
कायरी सेन ने एलियाह को हराया।
NXT चैंपियन ड्रयू मैकइंटायर ने रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को हराया।
NXT का सबसे शानदार मैच चैंपियन मैकइंटायर और स्ट्रॉन्ग के बीच हुआ। मैच काफी जबरदस्त हुआ, हाई फ्लाइ मूव्स के साथ अच्छी स्किल्स देखने को मिली। इतना ही नहीं अंत में मैकइंटायर ने मैच को जीत लिया। मैच के बाद दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को रिस्पेक्ट दी और हाथ मिलाया। ड्रयू मैकइंटायर ने NXT TakeOver में बॉबी रुड को हराकर खिताब जीता था। जबकि रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग काफी समय से खिताब के लिए चैंपियंस को चैलेंज करते हुए आ रहे हैं। इतना ही नहीं NXT TakeOver: War Gamesand में विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इस मैच में "मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट " की सुपरस्टार कायरी सेन को मौका मिला है। इस खिताबी मुकाबले में एंबर मून, पायटॉन राइय , निकी क्रॉस और कायरी हिस्सा लेंगी। इस मैच का एलान कर दिया गया है।