WWE NXT रिजल्ट्स: 4 अक्टूबर, 2017

Ankit
002_NXT_09142017sm_1343--1860fa3ec7d554e6569b85f20bf11a35

WWE NXT के बड़े सुपरस्टार्स ने जैसे ही मेन रोस्टर में कदम रखा है, वैसे ही बाकी सुपरस्टार्स ने खुद को साबित कर दिया है। इस बार NXT का शो फुल सेल यूनिवर्सिटी में हुआ। इस एपिसोड को काफी अच्छा सपोर्ट मिला। इस एपिसोड में कुल तीन मैच हुए जबकि कुछ बड़ी घोषणा भी हुई। चलिए नजर डालते है NXT में हुए सभी मैचों क परिणामों पर-


रुबी रॉइयट और निकी क्रॉस ने पायटॉन रॉयस और बैली के को मात दी।

रुबी रॉइयट और निकी क्रॉस ने दूसरी बार पायटॉन रॉयस और बैली को मात दी है।इस जीत के साथ इन स्कोर 2-0 हो गया है।

कायरी सेन ने एलियाह को हराया।

youtube-cover

NXT चैंपियन ड्रयू मैकइंटायर ने रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को हराया।

youtube-cover

NXT का सबसे शानदार मैच चैंपियन मैकइंटायर और स्ट्रॉन्ग के बीच हुआ। मैच काफी जबरदस्त हुआ, हाई फ्लाइ मूव्स के साथ अच्छी स्किल्स देखने को मिली। इतना ही नहीं अंत में मैकइंटायर ने मैच को जीत लिया। मैच के बाद दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को रिस्पेक्ट दी और हाथ मिलाया। ड्रयू मैकइंटायर ने NXT TakeOver में बॉबी रुड को हराकर खिताब जीता था। जबकि रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग काफी समय से खिताब के लिए चैंपियंस को चैलेंज करते हुए आ रहे हैं। इतना ही नहीं NXT TakeOver: War Gamesand में विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इस मैच में "मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट " की सुपरस्टार कायरी सेन को मौका मिला है। इस खिताबी मुकाबले में एंबर मून, पायटॉन राइय , निकी क्रॉस और कायरी हिस्सा लेंगी। इस मैच का एलान कर दिया गया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications