WWE NXT के बड़े सुपरस्टार्स ने जैसे ही मेन रोस्टर में कदम रखा है, वैसे ही बाकी सुपरस्टार्स ने खुद को साबित कर दिया है। इस बार NXT का शो फुल सेल यूनिवर्सिटी में हुआ। इस एपिसोड को काफी अच्छा सपोर्ट मिला। इस एपिसोड में कुल तीन मैच हुए जबकि कुछ बड़ी घोषणा भी हुई। चलिए नजर डालते है NXT में हुए सभी मैचों क परिणामों पर- रुबी रॉइयट और निकी क्रॉस ने पायटॉन रॉयस और बैली के को मात दी। Did @RubyRiotWWE and @NikkiCrossWWE just cement their place as a dominant... TEAM?! #WWENXT pic.twitter.com/9ZOriRVMSG — WWE NXT (@WWENXT) October 5, 2017 रुबी रॉइयट और निकी क्रॉस ने दूसरी बार पायटॉन रॉयस और बैली को मात दी है।इस जीत के साथ इन स्कोर 2-0 हो गया है।