NXT चैंपियन ड्रयू मैकइंटायर ने रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग को हराया।
NXT का सबसे शानदार मैच चैंपियन मैकइंटायर और स्ट्रॉन्ग के बीच हुआ। मैच काफी जबरदस्त हुआ, हाई फ्लाइ मूव्स के साथ अच्छी स्किल्स देखने को मिली। इतना ही नहीं अंत में मैकइंटायर ने मैच को जीत लिया। मैच के बाद दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को रिस्पेक्ट दी और हाथ मिलाया। ड्रयू मैकइंटायर ने NXT TakeOver में बॉबी रुड को हराकर खिताब जीता था। जबकि रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग काफी समय से खिताब के लिए चैंपियंस को चैलेंज करते हुए आ रहे हैं। इतना ही नहीं NXT TakeOver: War Gamesand में विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इस मैच में "मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट " की सुपरस्टार कायरी सेन को मौका मिला है। इस खिताबी मुकाबले में एंबर मून, पायटॉन राइय , निकी क्रॉस और कायरी हिस्सा लेंगी। इस मैच का एलान कर दिया गया है।
Edited by Staff Editor