पूर्व NXT डीवाज़ चैंपियन बेयली 24 जुलाई को होने वाले WWE बैटलग्राउंड में डैब्यू कर सकती है। सिनसिनाटी में होने वाले NXT लाइव इवेंट से पहले बेयली ने ट्विटर पर एक फोटो डाली, जिससे ये संभावना बढ़ गई है कि वो बैटलग्राउंड में डैब्यू कर सकती हैं और वो साशा बैंक्स का साथ दे सकती हैं।
पिछले कुछ हफ्तों से साशा बैंक्स औऱ WWE विमेंस चैंपियन शार्लेट की दुश्मनी लगातार बढती जा रही है। इसकी वजह से समरस्लैम में फैंस को चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिल सकता है।
मनडे नाइट रॉ में साशा बैंक्स के ऊपर डाना ब्रूक की जीत के बाद शार्लेट ने बैंक्स को कहा कि टाइटल के लिए जाना है तो तुम्हें डाना को एक बार फिर से हराना पडेगा।
उसके बाद स्मैकडाउन में साशा बैंक्स ने डैना ब्रूक को हराया, लेकिन मैच के बाद शार्लेट ने साशा पर अटैक कर दिया। WWE बैटलग्राउंड में शार्लेट, डैना ब्रूक का सामना साशा बैंक्स और उनकी जोड़ीदार से होगा, जिसका नाम अभी सामने नहीं आया है।
इस मैच की घोषणा के बाद, सभी के दिमाग में बेयली का नाम सामने आया था। बेयली ने ट्विटर पर ये फोटो पोस्ट की, जिसमें वो एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं और किसी मैगजीन के कवर पर साशा बैंक्स दिखाई दे रही हैं।
Hoping for a #perfect night at #NXTCincy ?@WWEDillinger pic.twitter.com/w3nRNMSjAs
— Bayley (@itsBayleyWWE) July 15, 2016