पूर्व MMA फाइटर और NXT सुपरस्टार मैट रिडल ने रैसलमेनिया 35 में कर्ट एंगल के रिटायरमेंट मैच में उनके खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई है। मैट रिडल ने यहां तक कहा कि दर्शक रैसलमेनिया पर कर्ट एंगल बनाम मैट रिडल का मैच देखना चाहते हैं।पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट और WWE हॉल ऑफ फेमर, कर्ट एंगल ने घोषणा की कि वो रैसलमेनिया 35 में अपना आखिरी मैच लड़ने उतरेंगे।उसके तुरंत बाद कर्ट एंगल का मैच अपोलो के साथ हुआ, जिसके बाद WWE यूनिवर्स कर्ट एंगल के आखिरी मैच को लेकर अटकलें लगाने लगे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई नाम सामने आए जैसे जॉन सीना, द अंडरटेकर। View this post on Instagram @ who you think @therealkurtangle's final opponent should be! A post shared by WWE (@wwe) on Mar 14, 2019 at 2:29pm PDTWWE के डेवलपमेंट डिवीज़न में मैट रिडल ने डेब्यू के समय से सुर्खियां बटोरी हैं। मैट रिडल एक जाने-माने MMA फाइटर हैं और उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। रिंग के अंदर हमेशा ग़ुस्से में रहने वाले मैट रिडल हल्के-फुल्के ट्वीट करने के लिए जाने जाते हैं।कर्ट एंगल द्वारा किये ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उन्होंने एंगल के आखिरी विरोधी के बारे में बात की।The answer is simple Kurt and the answer is BRO this is what the fans want and deep down it’s what you need! Riddle Vs Angle for the world 🌍 #Bro #Stallion #ob #originalbro #kingofbros #wwe #nxt #WWENetwork #RiddlevsAngle https://t.co/tSp4zZtHpN— matthew riddle (@SuperKingofBros) March 16, 2019मैट रिडल के ट्वीट का जवाब अबतक कर्ट एंगल ने नहीं दिया। इन दोनों रैसलिंग लैजेंड के बीच मैच देखने लायक होगा। ये मैच और दिलचस्प होता, जब दोनों स्टार्स अपने करियर के टॉप पर होते।लेकिन जहां तक मैट रिडल की बात है, कुछ दर्शक हैं जो कर्ट एंगल और मैट रिडल के बीच मैच देखना पसंद करेंगे लेकिन अभी भी ये मैच किसी सपने से कम नहीं और इतने कम समय मे इस मैच के होने की संभावना भी बेहद कम है।दूसरी ओर दर्शक मेटलाइफ स्टेडियम में जॉन सीना बनाम कर्ट एंगल के बीच मैच की मांग कर रहे हैं और इस मैच के पीछे की वजह भी साफ झलकती है। कर्ट एंगल के खिलाफ ही युवा जॉन सीना ने अपना डेब्यू किया था। इसलिए जॉन सीना द्वारा कर्ट एंगल के खिलाफ उनका आखिरी मैच लड़ना सही विकल्प दिखाई दे रहा है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं