'मैं बहुत ऊंचे मुकाम पर पहुंच चुका हूं' - फेमस WWE Superstar ने John Cena से तुलना किए जाने पर दिया बड़ा बयान

john cena grayson waller
NXT सुपरस्टार ने जॉन सीना के साथ तुलना किए जाने पर क्या कहा?

Grayson Waller: WWE NXT में जबसे ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) ने अपना डेब्यू किया है तभी से उन्हें फ्यूचर सुपरस्टार की संज्ञा दी जाती रही है। हालांकि कई सालों तक NXT में काम करने के बाद भी अभी तक उनका मेन रोस्टर डेब्यू नहीं हुआ है, लेकिन अब वो समय दूर नहीं जब उन्हें रॉ (Raw) या स्मैकडाउन (SmackDown) में परफॉर्म करते देखा जाएगा।

वॉलर, NXT Deadline में आयरन सर्वाइवर चैलेंज को जीतकर NXT चैंपियनशिप के नंबर-1 कंटेंडर बने थे और उसके बाद वो ब्रॉन बेकर के लिए मुश्किलें बढ़ाते दिखाई दिए हैं। वॉलर को New Year's Evil इवेंट में टाइटल शॉट मिलेगा, लेकिन इस बड़े मैच से पहले उन्होंने The Ten Count पॉडकास्ट पर जॉन सीना से अपनी तुलना किए जाने पर कहा:

"मेरी उनके साथ तुलना जरूर होनी चाहिए और ये मेरे लिए कोई परेशानी की बात नहीं है। मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है जो दिग्गजों के साथ अपनी तुलना होने से मचलने लगते हैं और उन्हें पता नहीं होता कि ऐसी स्थिति में क्या करना है। मैं जानता हूं कि मैं बहुत ऊंचे मुकाम पर पहुंच चुका हूं और अब लोगों के सामने इसे साबित भी करना चाहता हूं।"

इसी पॉडकास्ट पर वॉलर ने ये भी कहा कि उन्हें फैंस की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने आगे कहा:

"मैं किसी 14 वर्षीय बच्चे से ऐसा संदेश नहीं पाना चाहता जिसमें लिखा हो, 'ग्रेसन वॉलर, आप बहुत अच्छे हैं।' मैं जानता हूं कि मैं अच्छा हूं और ये जानने के लिए मुझे किसी कागज़ पर लिखे शब्दों को पढ़ने की जरूरत नहीं है। ऐसे कागज़ को मैं कूड़ेदान में फेंक देता हूं। मैं ऐसी चीज़ों को नहीं पढ़ता क्योंकि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।"

WWE दिग्गज John Cena ने 2022 के आखिरी SmackDown में किया था इन-रिंग रिटर्न

जॉन सीना ने साल 2022 के आखिरी SmackDown में केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस और सैमी ज़ेन की जोड़ी के खिलाफ टैग टीम मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। इससे पहले उनका आखिरी मुकाबला WWE SummerSlam 2021 में ट्राइबल चीफ के खिलाफ आया था। वो एक साल से ज्यादा समय के बाद वापसी पर भी बहुत फिट नज़र आए।

Who else is still buzzing from @JohnCena and @FightOwensFight's win on #SmackDown? https://t.co/3zdBqmXtVK

आपको बता दें कि 2002 में WWE डेब्यू के बाद उन्होंने हर साल कम से कम एक मैच लड़ा है, जो किसी ऐतिहासिक उपलब्धि से कम नहीं है। दूसरी ओर ग्रेसन वॉलर चाहेंगे कि वो जल्द ही NXT में अपनी पहली चैंपियनशिप जीतें, लेकिन ये तो समय ही बता पाएगा कि वो चैंपियन बनेंगे या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment