WWE NXT का लाइव इवेंट गुरुवार को फ्लोरिडा में हुआ। लाइव इवेंट के दौरान बडी मर्फी एक टैग टीम मैच का हिस्सा थे, जब उन्होंने चोट लग गई। NXT सुपरस्टार बडी मर्फी को वैस्ली ब्लेक के साथ टैग टीम बनाने के लिए खासा जाना जाता है। इस टीम के टैग टीम चैंपियन रहने के लिए अलावा एलेक्सा ब्लिस की कामयाबी में बड़ा हाथ रहा है। एलेक्सा ने इस टैग टीम को जॉइन करने के लिए हील टर्न लिया था। आज जो किरदार ब्लिस निभा रही हैं, उसकी नींव यहीं से पड़ी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बडी मर्फी WWE रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस के रियल लाइफ में मंगेतर हैं। गुरुवार को कोकोआ में हुए लाइव इवेंट के दौरान मर्फी कैसियस ओह्नो के साथ मिलकर मेन इवेंट मैच का हिस्सा थे। मर्फी और ओह्नो का सामना हीडियो इटाइमी और द वैल्वटीन ड्रीम के खिलाफ मैच लड़ रहे थे। मैच के शुरुआत में मर्फी पैर के बल गिरे, जिसके कारण उन्हें पैर या टखने में चोटल लग गई है। चोट ज्यादा होने के कारण मर्फी को मैच से हटा दिया गया।
मर्फी की चोट कितनी गंभीर है, इस बात के बारे में जानकारी आने में थोड़ा समय लगेगे। ऐसा भी हो सकता है कि एहतियात के तौर पर उन्हें मैच से हटाया गया, ताकि चोट ज्यादा गंभीर ना हो। 28 साल के बडी मर्फी ऑस्ट्रेलिया के प्रोफेशनल रैसलर हैं। मर्फी को साल 2013 में WWE द्वारा कॉन्ट्रैक्ट मिला था।