Create

"मेरी बहुत मदद की"- WWE दिग्गज गोल्डबर्ग को लेकर फेमस सुपरस्टार ने दिया बहुत बड़ा बयान

WWE दिग्गज को लेकर दिया गया बड़ा बयान
WWE दिग्गज को लेकर दिया गया बड़ा बयान

WWE NXT सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) ने दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) को लेकर इस बार बड़ा बयान दिया। ब्रॉन ब्रेकर ने कहा कि गोल्डबर्ग ने उनके शुरूआती करियर में बहुत सहायता की और हमेशा बड़ी सलाह दी। Graham Matthews of Daily DDT को हाल ही में ब्रेकर ने इंटरव्यू दिया और WWE में अभी तक अपने करियर को लेकर बात रखी। ब्रेकर ने कहा कि गोल्डबर्ग ने उनकी काफी मदद की है।

WWE NXT सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर ने गोल्डबर्ग को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

गोल्डबर्ग का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। आज भी वो पार्ट टाइमर के रूप में WWE में काम कर रहे हैं। दो महीने पहले Crown Jewel पीपीवी में गोल्डबर्ग ने पूर्व चैंपियन बॉबी लैश्ले को शानदार मैच में हराया था। ये जीत गोल्डबर्ग के लिए खास थी क्योंकि बहुत लंबे समय बाद उन्हें WWE में जीत मिली। WWE टीवी पर इसके बाद गोल्डबर्ग नजर नहीं आए। शायद अगले साल की शुरूआत में वो नजर आएंगे। ब्रॉन ब्रेकर ने इस इंटरव्यू में गोल्डबर्ग को लेकर कहा,

मेरी बहुत बार गोल्डबर्ग के साथ बात हुई थी। मैं बचपन से गोल्डबर्ग को जानता हूं। WCW के दौरान मैंने उन्हें बहुत बार देखा था। उन्होंने जो चीजें की वो मैंने अपनी आंखों से देखी थी। गोल्डबर्ग ने मेरी बहुत मदद की। गोल्डबर्ग ने आगे बढ़ने के लिए मुझे कुछ प्वाइंट बताए और सलाह भी दी। गोल्डबर्ग द्वारा दी गई सलाह से मुझे बहुत फायदा हुआ। गोल्डबर्ग अविश्वसनीय हैं।

ब्रॉन ब्रेकर ने अभी तक NXT में बहुत अच्छा काम किया है। इस समय भी काफी शानदार स्टोरीलाइन में वो शामिल है। ब्रॉन ब्रेकर ने काफी जल्दी बड़ा नाम अपना NXT ब्रांड में बना लिया। आने वाले समय में जल्द ही उनकी मेन रोस्टर में एंट्री हो सकती है। गोल्डबर्ग को लेकर इस बार दिल छू देने वाला बयान ब्रॉन ब्रेकर ने दिया। शायद ये बातें सुनकर गोल्डबर्ग भी खुश होंगे। गोल्डबर्ग अब नए टैलेंट्स की काफी मदद करते हैं। बैकस्टेज वो काफी समय नए टैलेंट्स के साथ बिताते हैं। उनकी द्वारा दी गई सलाह से नए रेसलर्स को काफी फायदा होता है।

My @FanSidedDDT interview with @bronbreakkerwwe is up!🟡 #NXTWargames preview🟡 #WWENXT run so far🟡 Praise for black-and-gold stars🟡 Ring name origin🟡 Will his dad ever appear on TV?🟡 @Goldberg advice🟡 Touring with #WWE main roster& MORE!dailyddt.com/2021/12/05/bro…

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment