Squared Circle Sirens के केसी माइकल की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, NXT के रैसलर स्टेसी इर्विन जूनियर ने WWE से खुद को रिलीज किए जाने की मांग की है। केसी माइकल ने शुक्रवार को रिपोर्ट किया था कि एक NXT सुपरस्टार खुद को रिलीज किए जाने की मांग कर रहा है और इस रिपोर्ट पर और खुलासा होने के बाद साफ हुआ है कि स्टेसी इर्विन जूनियर ने खुद को WWE से रिलीज किए जाने की मांग की है।So... I heard Stacey Ervin Jr quit and judging by his tweets it seems like it's true.— casey (@ifyouseekcasey) March 22, 2019इर्विन ने अपनी रिलीज की मांग इसलिए की है क्योंकि हाल ही में उन्हें सिर में चोट लगी थी और खुद को इस स्थिति से उबारने के लिए ही शायद उन्होंने अपनी रिलीज की मांग की है। हालांकि, प्रो रैसलिंग शीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेसी अपना निर्णय लेने से पहले कुछ और समय बिताने के बारे में सोच रहे हैं।🕴🏽 Very soon I will be sharing some major news & big secrets that will help transform thousands of bodies, minds & energy levels. It’s simple. Start where you are, with what you have, & own your goals. I’m in. Are you? 🌊 pic.twitter.com/1RG3UVLisp— Stacey Ervin Jr. (@staceyervinjr) March 22, 20198 मार्च से ही इर्विन ने रैसलिंग से जुड़ी कोई भी चीज पोस्ट नहीं की है, लेकिन हाल ही में एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि वह जल्द ही कोई बड़ी खबर और कुछ रहस्यमयी चीजों से पर्दा उठा सकते हैं। पूर्व जिमनास्ट इर्विन ने मई 2018 में हुई WWE ट्राइआउट में हिस्सा लिया था और उन्हें कुछ अन्य लोगों के साथ WWE ने फ्लोरिडा स्थित WWE परफॉर्मेंस सेंटर ओरलैंडों में बुलाया था।24 वर्षीय इर्विन पूर्व NCAA जिमनास्ट हैं और उन्होंने पिछले साल 21 सितंबर को अपना WWE इन-रिंग डेब्यू किया था। इर्विन ने हाल ही में अपना NXT टीवी डेब्यू भी किया था। स्टेसी इर्विन का कंपनी छोड़ना या फिर उनको रिलीज़ किए जाने को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह स्टोरीलाइन किस तरह आगे बढ़ती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं