पिछले कुछ महीनों में डॉमिनिक डिजाकोविक ने अपना नाम बनाया और खुद को NXT का सबसे हार्ड वर्किंग सुपरस्टार की श्रेणी में लेकर आए। वो इस समय NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर की दावेदारी में है। डॉमिनिक ने हाल ही में ट्विटर पर जाकर कहा कि उनका लक्ष्य 2020 में द अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ना है। यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble मैच में चौंकाने वाली वापसी की हैNXT सुपरस्टार ने हाल ही ट्विटर पर जाकर 2020 के लिए अपना गोल बताया और वो अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं। अंडरटेकर WWE में अपना आखिरी मैच एक्सट्रीम रूल्स में लड़ा था, जहां उन्होंने रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ते हुए जीत हासिल की थी।2020 Goal: pic.twitter.com/YdlpncVAfi— Dominik Dijakovic (@DijakovicWWE) January 4, 2020 डॉमिनिक ने 2017 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और उसके बाद वो कीथ ली और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ शानदार मैच लड़ने चुके हैं। NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को जीतने से चूकने के बाद डॉमिनिक ने हाल ही में NXT टेकओवर वॉरगेम्स पे-पर-व्यू में द अनडिस्प्यूटेड एरा के खिलाफ टीम सिएम्पा की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अभी के लिए यह मुश्किल है कि WWE इस ड्रीम मैच को बुक करेगी या नहीं। हालांकि 2020 में डॉमिनिक vs अंडरटेकर का मैच देखने को मिल सकता है, क्योंकि हाल ही में मेन रोस्टर के कई सुपरस्टार NXT में नजर आए हैं।