विंस मैकमैहन ने पिछले साल दिसंबर के दौरान ये घोषणा की थी कि कई NXT स्टार्स जल्द ही मेन रोस्टर में डेब्यू करने वाले हैं। इसी प्रयास में इस हफ्ते सोमवार और मंगलवार को हुए रॉ और स्मैकडाउन शोज़ से पहले रैसलर्स ने डार्क मैच में हिस्सा लिया।
इस समय उपलब्ध जानकारी के आधार पर लेसी इवांस ने रॉ में नटालिया के साथ एक मैच लड़ा, जिसमें वो 'क्वीन ऑफ़ ब्लैक हार्ट्स' के शार्पशूटर के हाथों टैपआउट कर बैठीं। वहीँ रॉ के दूसरे डार्क मैच में EC3 का मुकाबला लगातार हारने वाले कर्ट हॉकिंस से हुआ और इस मैच को जीतने के लिए EC3 को ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। अगर आपने ध्यान दिया हो तो जब रॉ टीवी पर आया उस समय फैंस EC3 के नाम की चैंट्स लगा रहे थे।
एक तरफ जहाँ रॉ में इन दो रैसलर्स ने डार्क मैच लड़े तो वहीँ स्मैकडाउन शुरू होने से पहले NXT सुपरस्टार्स की टीम हैवी मशीनरी ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया। ओटिस डोज़ोविच और टकर नाइट की टीम ने प्रीमो और एपिको की टीम का सामना किया।
इस मैच को डेब्यू कर रही टीम ने जीता जिसके बाद ये बात तो स्पष्ट है कि उनके लिए मेन रॉस्टर का सफर अच्छा होगा और कंपनी उनको लेकर काफी उत्साहित है। इस समय प्राप्त जानकारी के आधार पर, EC3 और लेसी इवांस रॉ का हिस्सा होंगी, जबकि निकी क्रॉस, ओटिस डोज़ोविच और टकर नाइट स्मैकडाउन का हिस्सा बनेंगे।
अबतक अनाउंस किए गए रैसलर्स में से सिर्फ लार्स सुलिवन ने ही मेन रॉस्टर में डेब्यू नहीं किया है, और ऐसा हो सकता है कि वो सीधे रॉयल रंबल में ही डेब्यू करें। उनको लेकर अब तक ये स्पष्ट नहीं है कि वो किस शो में डेब्यू करेंगे। वैसे इस कदम से ना सिर्फ रॉयल रंबल बल्कि रैसलमेनिया और आने वाले शोज़ की भी रेटिंग्स बढ़ जाएंगी।
आप किस रैसलर को कौन से ब्रैंड पर देखना चाहेंगे? अपने सुझाव हमें कमेंट्स में दें।
लेखक: प्रत्यय घोष; अनुवादक: अमित शुक्ला
Get WWE News in Hindi here