सीएम पंक और जॉन सीना द्वारा किए गए बड़े कारनामे को Royal Rumble के दौरान दिया गया अंजाम

WhatCulture की रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज रैसलिंग पत्रकार डेव मैल्टजर ने 2011 के बाद पहली बार WWE के किसी मैच को 5 स्टार रेटिंग दी। रॉयल रंबल पीपीवी के एक दिन पहले हुए NXT टेकओवर: फिलाडेलफिया के मेन इवेंट में चैंपियनशिप के लिए जॉनी गार्गानो और एंड्रेड सिएन अल्मास के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला था। मैल्टजर को उनके रेटिंस सिस्टम के लिए जाना जाता है, वो हर मैच को 0 से 5 तक रेट करते हैं(कुछ मैच को वो 6 रेटिंग पॉइंट भी देते हैं)। हालांकि WWE के ऊपर NJPW को रखने के लिए उनकी आलोचना भी हुई है, लेकिन फिर भी रैसलर्स मैल्टजर द्वारा रेट किए जाने को बहुत बड़ा मानते हैं। अभी तक डेव मैल्टजर ने WWE के सिर्फ 5 ही मैचों को 5 स्टार रेटिंग दी है। अंतिम बार 2011 में सीएम पंक और जॉन सीना के बीच मनी इन द बैंक पीपीवी में हुए मैच को 5 स्टार रेटिंग मिली थी। इसके अलावा रैसलमेनिया 10 में आईसी चैंपियनशिप के लिए रेजर रैमन और शॉन माइकल्स के बीच हुए लैडर मैच, 1994 में हुए समरस्लैम पीपीवी में ब्रेट हार्ट और ओवेन हार्ट के बीच हुए स्टील केज मैच, रैसलमेनिया 13 में ब्रेट हार्ट और स्टीव ऑस्टिन के बीच हुए सबमिशन मैच और अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच हुए हैल इन ए सैल मैच को ही 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस लिस्ट में एक औऱ मैच जुड़ गया है, जो NXT टेकओवर: फिलाडेलफिया के मेन इवेंट में चैंपियनशिप के लिए जॉनी गार्गानो और एंड्रेड सिएन अल्मास के बीच हुआ था। इस शानदार मैच के अंत में अल्मास अपने टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब हुए थे। काफी समय NXT में इतने शानदार मैच देखने को मिल रहे हैं और यह मैच भी अलग नहीं था।

सिएन अल्मास ने रॉयल रंबल मैच में सरप्राइज एंट्री भी की थी और वो 30 मिनट से ज्यादा देर तक रिंग में टिके भी थे। अंत में उन्हें रैंडी ऑर्टन ने एलिमिनेट किया था।