NXT प्रो रैसलिंग फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुका है। इसमें होने वाले मैचों की क्वालिटी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती है। NXT का सबसे बड़ा टेकओवर इवेंट रैसलमेनिया वीकेंड के दौरान होने जा रहा है, इसके लिए कंपनी के कई सारे सुपरस्टार अपनी किस्मत आजमाएं।5 अप्रैल (भारत में 6 अप्रैल) के दिन टेकओवर इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इस समय NXT चैंपियनशिप वेकेंट है क्योंकि पूर्व NXT चैंपियन टॉमैसो सिएम्पा चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं। थोड़े समय पहले टॉमैसो ने जॉनी गार्गानो के साथ मिलकर मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। उन्हें मैच के दौरान गंभीर चोट लगी और वो बाहर हो गए। टेकओवर में वेकेंट टाइटल के लिए जॉनी गार्गानो और एडम कोल के बीच 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच होगा, यानी जो रैसलर पहले 2 बार अपने विरोधी को पिन कर देगा, वो चैंपियन बन जाएगा। उम्मीद की जा सकती है कि NXT के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक एडम कोल चैंपियन बनेंगे।इसके अलावा रॉ के टैग टीम डिवीजन में डेब्यू कर कई सारे शानदार मैच लड़ने वाले रिकोशे और एलिस्टर ब्लैक NXT टैग टीम चैंपियंस के खिलाफ उतरेंगे। इस मैच में वॉर रेडर्स जीतकर अपने टाइटल का बचाव कर सकते हैं। शो के दौरान यूके चैंपियन पीट डन अपने टाइटल को बचाने के लिए उतरेंगे। उन्हें चैंपियन बने हुए करीब 2 साल हो गए हैं।NXT टेकओवर: न्यूयॉर्क में होने वाले मैचों की पूरी लिस्टवॉर रेडर्स (हेंसन और रोव) vs रिकोशे और एलिस्टर ब्लैक- NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैचपीट डन vs वॉल्टर- NXT UK चैंपियनशिप मैचजॉनी गार्गानो vs एडम कोल- NXT चैंपियनशिप मैचOne week from today..One Life.One Dream.One Destiny. pic.twitter.com/VEewG06tnz— Johnny Gargano (@JohnnyGargano) March 29, 2019वैल्वेटीन ड्रीम vs मैट रिडल- NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैचOnly one week away from my shot at the North American Championship, fun fact I wrestled 12 times last wrestlemania weekend in under 72 hrs and didn’t lose one match. Good Luck DreamBro #bro #ob #originalbro #stallion #kingofbros #wwe #NXTTakeOverNewYork pic.twitter.com/Bg2D5yOWnc— matthew riddle (@SuperKingofBros) March 29, 2019शायना बैजलर vs शिराई vs कायरी सेन vs बियांका बिलेर- NXT विमेंस चैंपियनशिप मैचWWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।