NXT टेकओवर: वॉरगेम्स 2 के संभावित नतीजें और भविष्यवाणी

<p>

NXT टेकओवर: वॉर गेम्स II में सिर्फ कुछ घंटें ही बचे है और मैच कार्ड उम्मीद से ज्यादा बेहतर है। सर्वाइवर सीरीज से पहले येलो और ब्लैक ब्रांड के हम सबके सभी पसंदीदा सुपरस्टार्स रिंग में होंगे। विलियम रीगल के द्वारा वॉर गेम्स को 2017 में वापस लाने के बाद, इस NXT टेकओवर का दूसरा वॉर गेम्स आयोजित होगा।

Ad

इस PPV में सभी मैच या तो चैंपियनशिप के लिए हैं या फिर लंबी फ़िउड का नतीजा हैं। इसलिए यह पे-पर-व्यू मिस करने लायक नहीं है। इस बिज़नेस के प्रति NXT डिवीज़न के लगाव को देखते हुए यही उम्मीद की जा रही है कि NXT वॉर गेम्स एक बार फिर धूम मचा देगा।

NXT वॉर गेम्स के संभावित नतीजे कुछ इस प्रकार से हैं-

#4. एलिस्टर ब्लैक vs जॉनी गार्गानो (ग्रज मैच)

<p>

जब से जॉनी गार्गानो की वजह से ब्लैक को चैंपियनशिप गवांनी पड़ी तब से इस मैच के होने की उम्मीद की जा रही थी। आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि जॉनी गार्गानो ने NXT चैंपियनशिप के लिए अपने पूर्व मित्र सिएम्पा और ब्लैक के मैच में दखल दी थी जिसके कारण ब्लैक को चैंपियनशिप गवांनी पड़ी। इसके बाद ब्लैक ने NXT TV पर जॉनी को अपने फिनिशर मूव ब्लैक मास का शिकार बनाया था।

Ad

कुछ समय बाद, ब्लैक बुरी तरह पिटे जाने के बाद जमीन पर गिरे पड़े मिले। सबके दिमाग में यही सवाल था कि ऐसा किसने किया होगा? ब्लैक पर किसने हमला किया होगा? जल्दी ही यह पता चल गया कि यह कोई और नहीं बल्कि जॉनी गार्गानो ही थे। इस तरह ब्लैक के लिए जॉनी से अपनी चैंपियनशिप और पिटाई का बदला लेने का यह एक अच्छा मौका है। वहीं गार्गानो अगर इस मैच में जीत जाएंगे तो वह अपना पूरा ध्यान सिएम्पा पर लगा सकते हैं।

दोनों रैसलर्स के पास साबित करने के लिए बहुत कुछ है। इनमें से जो भी जीतेगा वह भविष्य में NXT चैंपियनशिप के लिए दावा ठोक सकता है।

भविष्यवाणी: जॉनी गार्गानो की जीत होगी और वह अगले NXT पर चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगे।

शायना बैज़लर vs कायरी सेन (NXT विमेंस चैंपियनशिप 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच)

<p>

जब भी शायना बैज़लर और कायरी सेन लड़ती हैं, इन दोनों के बीच की लड़ाई मैच दर मैच बेहतर होती जाती है। 2017 के ‘मे यंग क्लासिक’ के फाइनल में इन दोनों के पहले मैच में सेन की जीत हुई थी। NXT TV पर हुए इनके अगले रीमैच में शायना बेज़लर ने बाजी मारी थी। इससे इन दोनों का रिकॉर्ड 1-1 पर बराबर हो गया। इन दोनों के बीच अगला मैच काफी समय बाद अगस्त में NXT टेकओवर: ब्रूकलिन 4 में हुआ था।

Ad

ब्रूकलिन में सेन ने बैज़लर को हरा कर चैंपियनशिप अपने नाम की। लेकिन उनकी खुशियों को विमेंस PPV एवोल्यूशन पर विराम लग गया जहाँ शायना ने चैंपियनशिप जीत दर्ज की। अब इन दोनों का रिकॉर्ड 2-2 से बराबर है।

अब आगे कौन किस पर भारी पड़ेगा ये देखने वाली बात है। क्या कायरी सेन फिर से जीतेंगी? या फिर क्या शायना ?

अनुमान: शायना बैज़लर, सेन को टैप आउट करवा देंगी

टॉमैसो सिएम्पा vs वैल्वेटीम ड्रीम (NXT चैंपियनशिप मैच)

Enter c

जॉनी गर्गानो को हटने और ब्लैक की चोट की वजह से सिएम्पा के पास वॉर गेम्स के लिए कोई भी विरोधी नहीं बचा था। वैल्वेटिन ड्रीम का इस मैच में आना और सिएम्पा को वॉर गेम्स पर मैच देने से ज्यादा जरूरी यह है कि वैल्वेटिन ड्रीम इतना कुछ करने के बाद भी आज तक चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं।

Ad

कुछ लोगों के हिसाब से वैल्वेटिन ड्रीम को समय देना चाहिए ताकि वह खुद को और भी निखार सके। वहीं कुछ फैंस चाहते हैं कि वैल्वेटिन ड्रीम चैंपियनशिप जीत कर यह दिखाएं कि वह सिएम्पा से कितने बेहतर हैं। अगर सिएम्पा जीतते हैं तो वह एक बार फिर से चैंपियनशिप के साथ बाहर आने में कामयाब हो जाएंगे।

कुछ फैंस सिएम्पा को जीतते देखना चाहतें है वहीं कुछ फैंस ड्रीम को चैंपियन बनते देखना चाहते हैं। जो भी हो मैच शानदार होने वाला है।

अनुमान: सिएम्पा ड्रीम को पिन करके हरा देंगे

अनडिस्प्यूटेड एरा (एडम कोल, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, बॉबी फिश, काइल ओ'राइली) vs NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रिकोशे, पीट डन, द वॉर रेडर्स- वॉरगेम्स मैच

<p>

पिछले साल वॉर गेम्स PPV का फिर से आयोजित होना एक बहुत बड़ी सफलता रही थी। लगता है इस बार भी NXT उसी सफलता को दोहराने जा रहा है। पिछले बार के विजेता इस मैच में शामिल है लेकिन विरोधियों को बहुत कुछ साबित करना होगा।

Ad

एक दूसरे से जुड़ी हुई फ़िउड अगर अच्छे से सेट की जाती हैं तो बहुत सफल साबित हो सकती हैं। एडम कोल और रिकोशे पहले भी नार्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए भीड़ चुकें है। फिर ये दोनों वॉर रेडर्स और अनडिस्प्यूटेड एरा की फ़िउड में शामिल हुए। इसके बाद अनडिस्प्यूटेड एरा के पुराने दुश्मन पीट डन का शामिल होना मैच को और बेहतर बनाएगा।

अनुमान: वॉर रेडर्स, रिकोशे और पीट ड्यून मैच जीतेंगे (और इसके बाद वॉर रेडर्स को NXT टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच मिल सकता है)

लेखक: जोशुआ मैककेनी, अनुवादक उत्कर्ष

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications