शायना बैज़लर vs कायरी सेन (NXT विमेंस चैंपियनशिप 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच)

जब भी शायना बैज़लर और कायरी सेन लड़ती हैं, इन दोनों के बीच की लड़ाई मैच दर मैच बेहतर होती जाती है। 2017 के ‘मे यंग क्लासिक’ के फाइनल में इन दोनों के पहले मैच में सेन की जीत हुई थी। NXT TV पर हुए इनके अगले रीमैच में शायना बेज़लर ने बाजी मारी थी। इससे इन दोनों का रिकॉर्ड 1-1 पर बराबर हो गया। इन दोनों के बीच अगला मैच काफी समय बाद अगस्त में NXT टेकओवर: ब्रूकलिन 4 में हुआ था।
ब्रूकलिन में सेन ने बैज़लर को हरा कर चैंपियनशिप अपने नाम की। लेकिन उनकी खुशियों को विमेंस PPV एवोल्यूशन पर विराम लग गया जहाँ शायना ने चैंपियनशिप जीत दर्ज की। अब इन दोनों का रिकॉर्ड 2-2 से बराबर है।
अब आगे कौन किस पर भारी पड़ेगा ये देखने वाली बात है। क्या कायरी सेन फिर से जीतेंगी? या फिर क्या शायना ?
अनुमान: शायना बैज़लर, सेन को टैप आउट करवा देंगी