अनडिस्प्यूटेड एरा (एडम कोल, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, बॉबी फिश, काइल ओ'राइली) vs NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन रिकोशे, पीट डन, द वॉर रेडर्स- वॉरगेम्स मैच
Ad

पिछले साल वॉर गेम्स PPV का फिर से आयोजित होना एक बहुत बड़ी सफलता रही थी। लगता है इस बार भी NXT उसी सफलता को दोहराने जा रहा है। पिछले बार के विजेता इस मैच में शामिल है लेकिन विरोधियों को बहुत कुछ साबित करना होगा।
Ad
एक दूसरे से जुड़ी हुई फ़िउड अगर अच्छे से सेट की जाती हैं तो बहुत सफल साबित हो सकती हैं। एडम कोल और रिकोशे पहले भी नार्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए भीड़ चुकें है। फिर ये दोनों वॉर रेडर्स और अनडिस्प्यूटेड एरा की फ़िउड में शामिल हुए। इसके बाद अनडिस्प्यूटेड एरा के पुराने दुश्मन पीट डन का शामिल होना मैच को और बेहतर बनाएगा।
अनुमान: वॉर रेडर्स, रिकोशे और पीट ड्यून मैच जीतेंगे (और इसके बाद वॉर रेडर्स को NXT टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच मिल सकता है)
लेखक: जोशुआ मैककेनी, अनुवादक उत्कर्ष
Edited by Ankit