NXT Takeover WarGames, अच्छी और बुरी बातें: बड़े सुपरस्टार की वापसी के संकेत मिले, नए कंटेंडर का खुलासा हुआ

NXT Takeover WarGames के मेन इवेंट में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।
NXT Takeover WarGames के मेन इवेंट में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।

2- बुरी बात: लियो रफ NXT Takeover WarGames में अपना टाइटल हार गए

लियो रफ ने NXT Takeover WarGames में जॉनी गर्गानो और डैमियन प्रिस्ट के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना नॉर्थ अमेरिकन टाइटल डिफेंड किया। यह काफी शानदार मैच था और मैच के आखिर में जॉनी गर्गानो, लियो रफ को पिन करते हुए अपने करियर में तीसरी बार NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बने।

गर्गानो NXT में सबकुछ हासिल कर चुके हैं इसलिए मैच में लियो रफ को उनसे ज्यादा जीत की जरूरत थी और यह देखना रोचक होगा कि रफ और प्रिस्ट में से कौन सा सुपरस्टार जॉनी गर्गानो के साथ अपना फ्यूड जारी रखने वाला है।

3- अच्छी बात: NXT Takeover WarGames का मेन इवेंट

NXT Takeover WarGames के मेन इवेंट में द अनडिस्प्यूटेड एरा ने किंग्स ऑफ NXT का सामना किया। इस मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स से शानदार एक्शन देखने को मिल रहा था और इस मैच में कोई भी सुपरस्टार हार मानने को तैयार नहीं था। आखिर में, द अनडिस्प्यूटेड एरा के काइल ओ'राइली ने NXT टैग टीम चैपियंस ओनी लॉर्कन को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

Quick Links