4- अच्छी/बुरी बात: NXT Takeover WarGames में कोई बड़ा सरप्राइज देखने को नही मिला
पिछले हफ्ते AEW डायनामाइट के शानदार एपिसोड के बाद पर NXT Takeover WarGames पर एक अच्छा शो देने का दवाब था। हालांकि, NXT Takeover WarGames के दौरान कुछ छोटे-मोटे सरप्राइज जरूर देखने को मिले लेकिन पिछले हफ्ते AEW में दिखे सरप्राइज के सामने ये सरप्राइज कुछ भी नहीं थे। आपको बता दें, AEW ने पिछले हफ्ते के शो के दौरान स्टिंग का डेब्यू कराकर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया था।
5- अच्छी/बुरी बात: NXT Takeover WarGames का मैच कार्ड
NXT Takeover WarGames में हुए सभी मैच काफी शानदार थे और इस पीपीवी के कार्ड में शामिल सभी मैचों के दौरान जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। इस पीपीवी में शामिल दोनों वॉरगेम्स मैच के अलावा बाकी मैच भी दर्शकों को काफी पसंद आए थे, हालांकि, इस पीपीवी के मैच कार्ड को और भी बेहतर बनाया जा सकता था।
NXT के साल के सबसे बड़े शो में NXT चैंपियनशिप और NXT विमेंस चैंपियनशिप का डिफेंड न किया जाना काफी अजीब था और कंपनी को इस पीपीवी में इन दोनों चैंपियनशिप को जरूर डिफेंड कराना चाहिए था।