WWE में मौजूदा चैंपियन को पहली हार से झटका, 26 साल के रेसलर के प्रदर्शन से Triple H गदगद, दी शानदार प्रतिक्रिया

WWE
दिग्गज का आया रिएक्शन (Photo: WWE.com)

Triple H Sends Message: WWE NXT Roadblock 2025 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। फैंस को बड़े मुकाबले शो में देखने को मिले। 26 साल के ओबा फेमी ने अपनी NXT चैंपियनशिप मूस के खिलाफ डिफेंड की। दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ। TNA X-Division चैंपियन मूस को हार का सामना करना पड़ा। फेमी एक बार फिर अव्वल साबित हुए। उनकी जीत पर ट्रिपल एच (Triple H) ने भी गदगद होकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं मूस को WWE में अपनी पहली हार से बड़ा झटका लगा है।

Ad
Ad

ओबा फेमी और मूस ने किसी को भी अपने प्रदर्शन से बिल्कुल भी निराश नहीं किया। दोनों ने एक-दूसरे पर तगड़े मूव्स लगाए। फेमी ने अपनी ताकत दिखाकर सभी को हैरान कर दिया। मैच के अंतिम पलों में उनका ही पलड़ा भारी रहा था। मूस ने अपना दबदबा शुरुआत में बनाया था लेकिन बाद में वो थोड़ा ढीले नज़र आए। इसका पूरा फायदा फेमी को मिला और उन्होंने TNA स्टार को पावरबॉम्ब हिट करके पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन कर लिया।

ओबा फेमी और मूस को सोशल मीडिया पर भी काफी प्रशंसा मिली है। मूस जरूर WWE में अपनी पहली हार से निराश हुए होंगे। खैर ओबा को ट्रिपल एच ने सोशल मीडिया के जरिए एक खास संदेश भेजा। उन्होंने कहा,

एक दमदार चैंपियन पर शानदार जीत। अपने करियर में एक बड़ा कदम।
Ad

WWE में अपने काम से ओबा फेमी ने खूब वाहवाली लूटी है

ओबा फेमी ने इस साल की शुरुआत में हुए NXT: New Year's Evil इवेंट में NXT चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उन्हें चैंपियन के रूप में 62 दिन से ज्यादा हो गए हैं। फेमी ने अभी तक अपने कमाल के प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। एक बात तय लग रही है कि उनका टाइटल रन लंबा चलने वाला है। ये भी हो सकता है कि बहुत जल्द उनकी मेन रोस्टर में एंट्री करा दी जाए। ट्रिपल एच उनके काम से खुश हैं। मेन रोस्टर में अगर फेमी आ गए तो फिर वो बवाल मचा देंगे। कंपनी द्वारा शुरुआत में ही उन्हें तगड़ा पुश दिया जा सकता है। खैर देखना होगा कि आगे उनका टाइटल रन कंपनी में कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications