85 दिनों से गायब WWE के बड़े Superstar ने अपने फ्यूचर प्लान को लेकर दिया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी वापसी?

odyssey jones wwe
फेमस सुपरस्टार काफी दिनों से टीवी पर नहीं आया है

WWE WrestleMania 39 के बाद ड्राफ्ट करवाया गया था, जिसमें कई सुपरस्टार्स को एक से दूसरे ब्रांड में भेजा गया। वहीं कई NXT सुपरस्टार्स को भी मेन रोस्टर ब्रांड्स में शामिल किया गया था। इन्हीं में से एक नाम ओडिसे जॉन्स (Odyssey Jones) का भी रहा, जिन्हें काफी समय से टीवी पर नहीं देखा गया है। अब उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने फ्यूचर प्लान पर जानकारी दी है।

Ad

NXT से आए कई सुपरस्टार्स को Raw और SmackDown में पुश मिलते देखा गया है, लेकिन जॉन्स करीब 3 महीनों से ब्रेक पर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए WWE के अन्य सुपरस्टार्स को चेतावनी देते हुए कंपनी में अपनी छाप छोड़ने का दावा किया है।

Ad

जॉन्स को इसी साल 4 अप्रैल के NXT एपिसोड में डाइजैक के खिलाफ मिली हार के बाद टीवी पर नहीं देखा गया है। ड्राफ्ट को संपन्न हुए 85 दिन बीत चुके हैं, लेकिन जॉन्स को अभी तक कोई बड़ा मैच या स्टोरीलाइन नहीं मिल पाई है। उन्होंने जुलाई के एक SmackDown एपिसोड में कैमरन ग्राइम्स के साथ डार्क मैच लड़ा था, जिसे टीवी पर प्रसारित नहीं किया गया था। खैर अब ये तो समय ही बताएगा कि ट्रिपल एच और उनकी टीम ने जॉन्स के लिए क्या प्लान तैयार किए हैं।

WWE में Odyssey Jones का सामना करना चाहते हैं Omos

पिछले 2 सालों में ओमोस WWE के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक बने रहे हैं। आपको याद दिला दें कि 2020 में मेन रोस्टर पर आने से पूर्व ओमोस ने परफॉर्मेंस सेंटर में ऑडिसे जॉन्स के साथ काफी समय तक ट्रेनिंग की थी।

इसी साल मई में ओमोस ने It's Mike Jones पॉडकास्ट पर बताया था कि वो जॉन्स के साथ रिंग शेयर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा:

"मुझे और उन्हें एक ही क्लास में रखा गया था और हमने एकसाथ रेसलिंग सीखी है। मुझे उम्मीद है कि वो जब कंपनी में नाम कमा लेंगे तो हमारा आमना-सामना जरूर होगा क्योंकि मुझे लगता है कि ऑडिसे जॉन्स अपने करियर में बहुत सफलता प्राप्त कर सकते हैं।"

PWInsider की एक रिपोर्ट के अनुसार 21 जुलाई के SmackDown एपिसोड से पहले जॉन्स एक डार्क मैच का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन इवेंट के दिन इस प्लान को किसी कारणवश ड्रॉप कर दिया गया था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications