फेमस WWE Superstar की होगी 5 महीनों बाद धमाकेदार वापसी, भारत में होने वाले इवेंट में मचाएगा धमाल

wwe superstar spectacle 2023
WWE Superstar Spectacle में धमाकेदार वापसी करेगा फेमस रेसलर

WWE: WWE NXT में पिछले साल की बात करें तो ओडिसे जॉन्स (Odyssey Jones) ब्रांड के सबसे उभरते हुए सुपरस्टार्स में से एक साबित हुए थे। NXT में उन्होंने कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) और एलए नाइट (LA Knight) समेत कई रेसलर्स के साथ यादगार मैच लड़े। अब उन्होंने भारत में होने वाले इवेंट, सुपरस्टार स्पैक्टेकल (Superstar Spectacle) में वापसी की पुष्टि की है।

Ad

ओडिसे जॉन्स ने इंस्टाग्राम स्टोरी अपडेट करते हुए आधिकारिक पुष्टि की है कि वो Superstar Spectacle में आने वाले हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा:

"भारत तैयार हो जाओ क्योंकि मैं आ रहा हूं।"
फेमस सुपरस्टार ने भारत में होने वाले इवेंट में वापसी की पुष्टि की
फेमस सुपरस्टार ने भारत में होने वाले इवेंट में वापसी की पुष्टि की

आपको याद दिला दें कि इसी साल अप्रैल में हुए ड्राफ्ट में जोन्स को NXT से Raw में ड्राफ्ट किया गया था, लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें ऑन-स्क्रीन नहीं देखा गया है। अब लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार फैंस उन्हें मेन रोस्टर पर परफॉर्म करते देख पाएंगे। जहां देखना दिलचस्प होगा कि वो फैंस का दिल जीतकर बड़े सुपरस्टार बनने में सफल रहते हैं या नहीं।

Ad

WWE ने Superstar Spectacle 2023 के लिए बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया

WWE ने आखिरी बार भारत में कोई इवेंट साल 2017 में करवाया था और अब 6 सालों के बाद कंपनी इस देश में दोबारा एंट्री ले रही है। इस इवेंट में कई बड़े सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे।

मगर अब ऐलान किया गया है कि इवेंट में मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली को नटालिया के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा। अब यही एकमात्र चैंपियनशिप मैच है, जो Superstar Spectacle में फैंस का मनोरंजन कर रहा होगा। हालांकि केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन, द इंडस शेर के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले थे। मगर Payback में फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के चैंपियन बनने के कारण प्लान में बदलाव कर दिया गया है।

इसके अलावा जॉन सीना और मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस की टीम भी भारतीय फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार होगी। उनकी ये हाई-प्रोफाइल टीम द इम्पीरियम मेंबर्स, लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची की जोड़ी का सामना करेगी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications