WWE Elimination Chamber मैच के नियमों की हुई घोषणा

Ankit

एलिमिनेशन चैंबर में जब से सात सुपरस्टार्स के हिस्सा लेना का एलान किया है उसके बाद से इस मुकाबले के नियमों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इस चैंबर मैच में हमेशा से 6 सुपरस्टार्स होते थे लेकिन इस बार सात सुपरस्टार को मौका दिया गया है। वहीं ये भी अनुमान लगाया जा रहा था कि किन दो सुपरस्टार्स को एक पोड में डाला जाएगा। लेकिन अब नियामों की घोषणा हो गई है। 25 फरवरी (भारत में 26 फरवरी) को एलिमिनेशन चैंबर होने वाली है। एलिमिनेशन चैंबर के जरिए रैसलमेनिया 34 का रास्ता रॉ के सुपरस्टार्स के लिए खुल जाएगा। इस चैंबर मैच को जीतने वाला सुपरस्टार ग्रैंड स्टेज पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ेगा।एलिमिनेशन चैंबर मैच में जॉन सीना, इलायस, द मिज , ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस हिस्सा लेने वाले हैं। हालांकि इस मैच का प्रबल दावेदार रोमन रेंस को ही माना जा रहा है। पहले इस मैच को दो सुपरस्टार्स शुरु करते थे लेकिन इस बार इसे तीन सुपरस्टार्स शुरु करने वाले हैं। द मिज इस चैंबर में सबसे पहले होंगे जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन होगा इसका खुलासा नहीं हुआ है। अब एक ही वक्त पर तीन सुपरस्टार्स रिंग में होंगे और हर पांच मिनट पर अगला रैसलर पोड से बाहर आएगा। इस मैच में अंत में रहने वाला सुपरस्टार विजेता होगा। वहीं इस हफ्ते रेड ब्रांड में एलिमिनेशन चैंबर के लिए ब्लिड अप देखने को मिला। रॉ में गौंटलेट मैच हुआ जिसको स्ट्रोमैन ने जीत लिया। लेकिन सैथ रॉलिंस ने इतिहास रचते हुए एक घंटा और पांच मिनट तक रिंग में रहने का रिकॉर्ड बनाया। वहीं कुछ हफ्ते पहले रॉ के एपिसोड में आखिरी स्थान के लिए क्वालिफाइ मैच हुआ था जिसमें बैलर और सैथ ने एक साथ ब्रे वायट को पिन करके मैच जीता था। जिसके बाद कर्ट एंगल ने दोनों का नाम इस मैच के लिए तय कर दिया और इस तरह 6 की जगह सात सुपरस्टार्स इस मैच में शामिल किए गए। देखना होगा कि सात में किस सुपरस्टार की जीत होती है और कौन रैसलमेनिया में लैसनर से लोहा लेता है।