WWE यूनिवर्स को स्पेशल ट्रीट देते हुए WWE ने रॉ की 25वीं सालगिरह के लिए स्पेशल ओपनिंग पैकेज रिलीज़ किया है, जिसे एक बार देखना तो बनता है। यह WWE के सबसे बढ़िया वीडियो पैकेजों में से एक है। मंडे नाइट रॉ अपनी 25वीं सालगिरह मनाने जा रही है जहां दो ऐतिहासिक शो, बार्कलेज सेंटर और मैनहैट्टन सेंटर से आयोजित किये जाने वाले हैं। इस शो में WWE के कई दिग्गज भी शामिल हैं और कई सुपरस्टार्स इस शो में औपचारिक रिटर्न कर सकते हैं। इसके अलावा हमें इस शो पर अंडरटेकर, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और शॉन माइकल्स भी दिखने वाले हैं। यह वीडियो पैकेज काफी शानदार है, तो चलिए आपका वक़्त ज़ाया ना करते हुए, यह रहा वो वीडियो:
इस पैकेज में रैसलिंग के दुनिया के कई यादगार और ऐतिहासिक लम्हों को दिखाया गया है। यह वीडियो WWE रैसलिंग फैंस को मंडे नाइट रॉ, जिसने प्रोफेशनल रैसलिंग इतिहास के सबसे शानदार लम्हों को जन्म दिया है, के बारे में भावुक कर देगा। इस वीडियो को स्पष्ट रूप से रॉ 25 के प्रचार के लिए रिलीज़ किया गया है। लेकिन हमें भी नहीं पता कि रॉ 25 में क्या होने वाला है। एक लेजैंडस बैटल रॉयल की अटकलें लगाई जा रही है लेकिन WWE ने स्पष्ट रूप से किसी भी चीज का ऐलान नहीं किया है। इस वीडियो में कई यादगार लम्हें शामिल हैं जैसे कि ऐज और डैनियल ब्रायन की रिटायरमेंट स्पीच, मैनकाइंड की पहली टाइटल जीत, 123 किड का स्कॉट हॉल को आश्चर्यजनक रूप से हराना, ह्यूज जैकमैन का डॉल्फ ज़िग्लर को मुक्का मारने से लेकर मार्क हेनरी और मे यंग के एक साथ बिस्तर पर होना। रैसलिंग वास्तव में एक बहुत अद्भुत चीज है। हालांकि जो लोग इसके फैन नहीं है, उनको इसके बारे में समझाना काफी मुश्किल है। लेखक - डेनियल वुड , अनुवादक - संजय दत्ता