WWE ने इस साल के समरस्लैम इवेंट का आधिकारिक पोस्टर जारी कर दिया है। और इस पोस्टर से पता चल जाता है कि इवेंट में WWE चैंपियनशिप मैच का होना तय है। अगले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव में शिंस्के नाकामुरा और जॉन सीना के बीच में मुकाबला होना है और इस मुकाबले को जीतने वाले स्टार जिंदर महल के टाइटल का नंबर 1 कंटेंडर बन जाएगा। नाकामुरा के NXT से मेन रोस्टर में आने के बाद नाकामुरा VS सीना के बीच मैच काफी फैंस का ड्रीम मैच रहा है। और WWE यूनिवर्स को WWE के चेहरे और NJPW के पूर्व चेहरे के बीच इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार है। अभी तक हमें दोनों के बीच भिड़ंत देखने को नहीं मिली है लेकिन ऐसा नज़र आ रहा ही कि अगले हफ्ते हमें दोनों रैसलर्स आपस में लोहा लेते हुए नज़र आ सकते हैं।
रैसलिंग न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार पोस्टर में मौजूद सभी रैसलर्स समरस्लैम में अपने जलवे बिखेरेंगे। काफी लोगो का मानना है कि WWE चैंपियनशिप मैच के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच हो सकता है जिसमें जिन्दर महल VS जॉन सीना VS शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच देखने को मिल सकता है। फिलहाल हम सभी को देखना होगा कि अगले हफ्ते स्मैकडाउन में होने वाले मैच में क्या होता है। बैरन कोर्बिन जिनके पास मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट है वह सीना VS नाकामुरा बाउट में दखल देकर मैच डिस्क्वालिफाई कर सकते हैं। लेकिन WWE के पोस्टर को देखकर लगता है कि अभी कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता। अगर समरस्लैम में ट्रिपल थ्रेट मैच होता है तो दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच जाएगा। महल VS सीना के वन ऑन वन मुकाबले से काफी ज्यादा मज़ेदार ट्रिपल थ्रेट मुकाबला होगा। जिन्दर महल भी अब धीरे-धीरे रिंग के अंदर परिपक्व होते जा रहे हैं और अपनी काबिलियत दिखा रहे हैं जिसके कारण चैंपियनशिप मैच के बेहतरीन होने की उम्मीद है।