पिछले हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस पर समाओ जो के अटैक अफवाहें सामने आ रही थी कि जो को बैकस्टेज हीट का काफी सामना करना पड़ रहा है। PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक WWE के अधिकारी सैथ रॉलिंस को लगी चोट के लिए समाओ जो को जिम्मेदार नहीं मान रहे हैं।
PWInsider की रिपोर्ट में लिखा गया है, "सैथ रॉलिंस की चोट सभी के लिए एक बड़ा धक्का है। जो को चोट का दोषी नहीं माना जा सकता। अगर समाओ जो को बैकस्टेज हीट का सामना करना पड़ता तो वो चोट का क्रेडिट नहीं लेते।
समाओ जो की लंबे समय से डैब्यू की बात चल रही थी जोकि पिछले हफ्ते रॉ में देखने को मिली। सैथ रॉलिंस को जो के हाथों बुरी पिटाई का सामना करना पड़ा। इसी वजह से सैथ रॉलिंस को घुटने में चोट लग गई थी।
इससे पहले नवंबर 2015 में भी सैथ रॉलिंस की घुटने में ही चोट लगी थी। चोट की वजह से सैथ रॉलिंस कम से कम 8 हफ्ते के लिए रिंग से दूर रहेंगे। इससे पहले NXT में समाओ ने टायसन किड को भी चोटिल कर दिया था। जिसकी वजह से किड का रैसलिंग करियर खतरे में पड़ गया। WWE अभी भी जो को मसलबस्टर मूव का इस्तेमाल करने देती है, जिसकी वजह से टायसन किड को चोट लगी थी।
सैथ रॉलिंस की वजह से WWE को अपने प्लैन्स में भारी बदलाव करना पड़ेगा। इसको ध्यान में रखकर कंपनी ने क्रिएटिव्स की इमरजेंसी मीटिंग कराई थी। जिसमें रैसलमेनिया 33 को लेकर ट्रिपल एच, सीना समेत कई स्टार्स के मैचों के बारे में बात की गई।
समाओ जो ने सैथ रॉलिंस के अटैक के बाद ट्वीट किया था और सैथ को चोटिल करने का क्रेडिट लिया था। अगर जो से WWE के अधिकारी नाराज़ होते तो उन्हें इस का तरह का ट्वीट नहीं करने दिया जाता।
(ट्रिपल एच, तुमने मुझसे जो करने के लिए कहा था, मैंने बिल्कुल वैसा ही किया) इसके अलावा आज हुए रॉ के मेन इवेंट में समाओ जो ने रोमन रेंस को हराया।.@TripleH I believe I have delivered as requested. https://t.co/x55KoxGEu5
— The Destroyer (@SamoaJoe) February 1, 2017