जॉन सीना 27 दिसम्बर को होने वाली स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में नज़र आने वाले हैं। WWE सुपरस्टार जॉन सीना को हाल ही में क्रिसमस इवनिंग में बोस्टन के एक रेस्टोरेंट में देखा गया। वो वहां अपनी गर्लफ्रैंड निकी बेला के साथ आए हुए थे। उन्हें वहां एक फैन ने देख लिया। फैन ने उनकी फोटो ली, और उनका ध्यान सीना के कपड़ो पर था, जिसमें देखकर ऐसा लग रहा था कि एक हिरण उनके पेट से निकल कर जा रहा है।
फैन ने उनकी तस्वीर लेकर ट्विटर में डाल दी। और मज़े की बात तो ये हुई कि, इसको 24000 बार री ट्वीट किया गया। कुछ लोगों ने इसे सबसे बतसूरत स्वेटर भी कहा। अक्सर जॉन सीना का मजाक सोशल मीडिया में उड़ाया जाता है। जॉन सीना इस बार के स्मैकडाउन लाइव एपिसोड में वापसी करने वाले हैं। इस बार के एपिसोड में तीन टाइटल डिफेन्स भी होंगे, और ऊपर से रॉयल रम्बल के एक महीने पहले जॉन सीना की वापसी से काफी कुछ उम्मीदें की जा सकती है। जॉन सीना के लिए कुछ बड़े प्लान्स भी हो सकते हैं। सीना रिक फ्लेयर के 16 टाइम चैंपियन होने के रिकॉर्ड से सिर्फ एक जीत दूर हैं। माना यह जा रहा है कि रॉयल रम्बल में एजे स्टाइल्स से चैंपियनशिप जीत कर वो रैसलमेनिया में अंडरटेकर से करियर Vs टाइटल मैच में नज़र आ सकते हैं। वहीं सीना अगर रॉयल रम्बल मैच में जीत जाते है, तो वो स्टोन कोल्ड का तीन बार जीतने का रिकॉर्ड बरारबरी कर सकते है।