#4 WWE Raw स्टार पेयटन रॉयस
WWE सुपरस्टार पेयटन रॉयस रेसलिंग में 2015 में आईं लेकिन इससे पहले वो रेसलिंग को बेहद पसंद करती थीं और WWE में काम करना चाहती थीं। इन्होने रेसलिंग में काम करने के लिए ट्रेनिंग ली और सही मौका आने पर खुद को साबित किया। इसकी वजह से उन्हें रेसलिंग में अपनी पहचान बनाने का मौका मिला।
आज पेयटन रॉयस किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं और उनका काम उन्हें एक अच्छे स्थान पर ले जा चुका है। यही वजह है कि वो पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन बन चुकी हैं और उन्होंने अपने काम से ना सिर्फ विमेंस रेसलिंग बल्कि ऑस्ट्रेलिया का नाम भी रौशन किया है। इन्होने ये टैग टीम टाइटल WrestleMania 35 में साशा बैंक्स और बेली से जीते थे।
#3 WWE Raw सुपरस्टार रिकोशे
WWE सुपरस्टार रिकोशे एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपने काम के लिए जाने जाते हैं और ये एक अद्भुत हाई फ्लायर हैं। इन्होने WWE में आने से पहले रेसलिंग में काम कर रखा था। इसकी वजह से इन्हें NXT के काम करने के तरीके को समझने में ज्यादा वक्त नहीं लगा और ये अपनी पहचान भी बनाने में सफल रहे।
इसकी वजह से इनके काम को काफी वैल्यू मिली और ये जल्द ही मेन रोस्टर का हिस्सा बन गए थे। अब एक ऐसे रेसलर को अधिक पुश मिलना बेहद मुमकिन है जिसने रेसलिंग में ना सिर्फ काम किया हो बल्कि वो बड़े से बड़े रेसलर से भी लड़कर एक अच्छा मैच प्रस्तुत कर सकता हो। यही वजह है कि रिकोशे को आनेवाले समय में काफी सफलता मिलने की प्रबल संभावना है।